पुलिस ने चुकान में हुई अंधी हत्या का किया खुलासा भालूमाडा। 22 सितंबर को भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चुकान में 17 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी शर्मा का शव घर से कुछ ही दूर पर लहूलुहान हालत में पाया गया था। पुलिस अधिकारी के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देश व साइबर सेल की मदद पर विवेचना प्रारंभ की और आखिरकार हत्या का आरोपी पकड़ा गया हत्या का कारण भी प्रेम प्रसंग सामने आया। मृतिका लक्ष्मी के पिता लल्लू लाल शर्मा निवासी चुकान ने थाने में अपनी बेटी की हत्या किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि 21 की रात्रि लगभग 9 बजे उनका पूरा परिवार खाना खाकर सो गए थे सुबह 5 बजे उठे तो घर में उनकी छोटी बेटी लक्ष्मी नहीं थी जिसकी तलाश करने पर घर से दूर टावर के पास उसका शव मिला मामले की गंभीरता को देखते हुए भालूमाडा पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए मर्ग क्रमांक 58/19 कायम कर शव का पंचनामा कर पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। प्रारंभिक जांच में व घटनास्थल पर मृतिका के शरीर पर चोट के निशान से यह आशंका जाहिर की जा रही थी कि यह हत्या का मामला है। वही मेडिकल रिपोर्ट में भी मृत का के सर में चोट लगने और खून बहने से मौत का कारण बताया गया जिस पर भालूमाड़ा पुलिस द्वारा 22 सितम्बर 2019 को अपराध क्रमांक 387/19 धारा 302 आईपीसी अज्ञात आरोपी कायम किया गया था। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व साइबर सेल की मदद से पुलिस ने शंका के आधार पर वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू पिता जुगराज चंद्रा उम्र 20 वर्ष निवासी आमाडांड को पकड़कर बारीकी से पूंछतांछ किया गया यहां आरोपी ने हत्या करना बताया। आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू महरा ने बताया कि चुकान में उसकी मौसी का घर है जहां उसका आवागमन था इसी बीच उसकी पहचान लक्ष्मी से हुई और वह पहचान प्रेम प्रसंग में बदल गई दोनों के बीच मोबाइल से बातें हुआ करती थी और इस बीच कई बार वीरेंद्र लक्ष्मी से मिलने उसके गांव आता रहता था 21 की रात भी लक्ष्मी ने उसे फोन करके बुलाया था रात लगभग 10 बजे वह चुकान में लक्ष्मी के घर के पास जिओ टावर के पास मिला जहां लक्ष्मी ने साथ में जाने की बात कही और जिद करने लगी कि मुझे यहां से ले चलो यहां तक कि लक्ष्मी ने वीरेंद्र को डराने के लिए अपने हाथ से ही अपने दूसरे हाथ की कलाई को काटा था वहां पर दोनों के बीच काफी नोक झोंक हुई जिस पर वीरेंद्र ने समझाते हुए कहा कि अभी दो-चार दिन रुक जाओ फिर मैं तुम्हें ले चलूंगा, लेकिन लक्ष्मी नहीं मानी और दोनों में विवाद बढ़ता गया यहां तक कि दोनों में लगता झपटी भी हुई। जिस पर वीरेंद्र ने पास ही पड़ा पत्थर उठाकर गुस्से से लक्ष्मी के पीछे सर पर दे मारा जहां लक्ष्मी बेसुध होकर वहीं पर गिर गई। वही वीरेंद्र डर कर वहां से भाग गया, लेकिन थोड़ी देर बाद पुनः साइकल से वापस आया और मृतिका के पास रखा उसका मोबाइल लेकर वहां से अपने घर चल दिया घर जाते समय रास्ते में आमाडांड- सेमरहाई तालाब में मृतिका लक्ष्मी के फोन को फेंक दिया और अपने घर चला गया। पुलिस ने 12/9 को आरोपी को अभिरक्षा में लेकर घटनास्थल जाकर जांच करते हुए उस पत्थर को भी जप्त किया जिससे मृतिका को मारा गया था और साक्ष्यों को भी पुलिस द्वारा एकत्र किया गया है। ग्राम चुकान की इस सनसनीखेज हत्या कांड को सुलझाने के लिए भालूमाड़ा पुलिस टीम बनाई गई थी। जिसमें थाना प्रभारी मनोज दीक्षित एसआई टीपी मिश्रा, एएसआई एन तिवारी प्रधान आरक्षक अमेरिका दास आरक्षक, करमजीत सिंह, विवेक त्रिपाठी सहित सभी का सहयोग रहा और आरोपी को 13 अक्टूबर 2019 को न्यायालय में पेश किया गया।