अनूपपुर

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ने चौपाल के माध्यम से लोगों को योजनाओं के प्रति किया जागरुक

अनूपपुर। जिले के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई तक 15 विभागों की 67 जन कल्याणकारी योजनाओ को पंचायत स्तर पर गांवों में चौपाल आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राही को योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में एवं सीईओ अभय सिंह ओहारिया के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले के जनसेवा मित्रो द्वारा जन सेवा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन में निरंतर सहभागिता दी जा रही है। सीएम फेलो अनुभव तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर लोगों से संवाद कर योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणजनों को चौपाल लगा कर बैठक कर जागरूक कर रहे है। जिसमें मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र अनिल परिहार, जमाल हुसैन, आयुषी साह व ग्रामीणजनों के बीच चौपाल लगा मध्यप्रदेश शासन के कल्याणकारी योजनाओं के विषय में साझा किया जा रहा है। जिससे की गांव के हर एक चुनीदा व्यक्ति को लाभ मिल सकें।

Related Articles

Back to top button