मंत्री जी के गृह जिले में रिश्वतखोर पटवारी का गरीबों पर कहर..?
मंत्री जी के गृह जिले में रिश्वतखोर पटवारी का गरीबों पर कहर..?
उज्जवला योजना, पीएम आवास, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय जैसी योजनाएं गरीबों से कोसों दूर आज भी महिलाएं खुले में शौच जाने पर मजबूर और लकड़ी कंडे के धुए पर महिलाएं बना रही दो वक्त का भोजन..!
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा – प्रदेश में सरकार किसी भी राजनीतिक पार्टी की रही हो लेकिन कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारी अपनी पहुंच पैठ इतनी मजबूत बना लिए हैं कि जिले में मलाईदार कुर्सी का मोह इतना कि छोड़ी नहीं जा रही।जिले के जिन नौकरशाहों को आम जनता की सुख सुविधा व शासन की योजनाओं को जमीनी तट पर उतारने की जिम्मेदारी दी गई वहीं जिम्मेदार अधिकारी आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं।अनूपपुर जिले की तहसील में पदस्थ पसान हल्का पटवारी चेतन अहिरवार द्वारा राजस्व संबंधित दस्तावेज तैयार करने व मौका निरीक्षण एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभानवित करने के नाम पर रिश्वत मांगी जाती है। गरीब असहाय यदि पटवारी की मुंह मांगी कीमत नहीं देते हैं तो ऐसे असहाय गरीबों को अपने कार्यालय के बार बार चक्कर लगवाए जाते हैं और पटवारी हल्का पसान के कार्यालय में बैठे दो दलालों के माध्यम से काम करवाने के एवज में रिश्वत मांगी जाती है। पटवारी साहब के ऑफिस के चक्कर लगाते लगाते हितग्राहियों के पैरो की चप्पल घिस जाती है लेकिन शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।
पटवारी का गरीबों पर कहर –
मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह जिले में अनूपपुर तहसील, हल्का पटवारी पसान चेतन अहिरवार जो गरीबों से भू अधिकार पट्टा बनाने के नाम पर 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग की जाती है।वहीं अतिगरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने के नाम पर महिला हितग्राहियों से 5 हजार रुपए मांगे जाते है।रिश्वतखोर पटवारी जिले के उच्च अधिकारियों एवं मंत्री जी के नाक के नीचे गरीबों से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं,जिन गरीबों के पास फूटी कौड़ी देने का जुगाड़ नही रहता वह शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकते रहते हैं व पटवारी द्वारा अपने कार्यालय पर आए दिन बुलाकर दौड़ाया व परेशान किया जा रहा है।
भ्रष्टाचारी पटवारी की जिला कलेक्टर से हुई शिकायत –
नगर पालिका पसान वार्ड नं 08 ठीहाई टोला निवासी निरंजन बासोर पिता स्व. सुखलाल बसोर द्वारा जिला कलेक्टर अनूपपुर से 14 सितम्बर 2020 को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह गरीब निर्धन व भूमिहीन पीड़ित व्यक्ति का नाम सर्वे सूची 2018 के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी के तहत शासन द्वारा भू अधिकार पट्टा वितरण को लेकर निरीक्षण सर्वे कर पात्र व्यक्तियो की सूची तैयार कर मुख्यमंत्री आश्रय योजना 2017 के तहत भू अधिकार पट्टा पसान नगर पालिका क्षेत्र में बनाने की जिम्मेदारी पसान हल्का पटवारी चेतन अहिरवार को दी गई लेकिन पीड़ित का पट्टा बनाकर देने के नाम पर पटवारी द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही हैं।पीड़ित के पास रिश्वत देने के लिए फूटी कौड़ी नहीं है और 50 वर्षों से अधिक पीड़ित के माता पिता व उसका परिवार खसरा नं 1276 में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहा है।वहीं भू अधिकार पट्टा देने के नाम पर पटवारी रिश्वत मांग कर गरीबों का शोषण कर रहा है,और धमकी दी जाती है कि पैसे न मिलने पर अपात्र बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता।
राशन कार्ड बनाने के नाम पर भी चाहिए पटवारी को रिश्वत –
पीड़िता सोना बैगा वार्ड नं 08,नई पीली दफाई निवासी ने हल्का पटवारी पसान चेतन अहिरवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझ पीड़िता का अतिगरिबी राशनकार्ड में नाम जोड़वाने के लिए निरीक्षण के दौरान पटवारी द्वारा 05 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है और कहा जाता है कि बिना पैसे मेरी कलम नहीं चलती,पैसे दो अतिगरीबी राशन कार्ड की सूची में नाम दर्ज कर दूंगा,अगर पैसे नहीं हैं तो राशन कार्ड में नाम दर्ज नहीं होगा। दिन रात फील्ड में भूखे प्यासे मेहनत करता हूं मेरी गाड़ी पेट्रोल से चलती है पानी से नहीं। रिश्वतखोर पटवारी की बातें सुनकर हर कोई दंग रह जाते हैं।
कहना है-
शपथ पत्र में नोटरी करा कर पीड़ित शिकायत करे,जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी,यदि कलेक्टर महोदय के समक्ष पीड़ित ने शिकायत की है तो जांच कर मामले में सत्यता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
कमलेशपुरी
एसडीएम,अनूपपुर
कहना है
हितग्राहियों से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने एवं राजस्व संबंधित कार्य कराने के नाम पर पटवारी द्वारा पैसे मांगने की शिकायते मुझे प्राप्त हो रही है,जिला प्रशासन एवं मंत्री जी से इस विषय में जरूर चर्चा करूंगी।
सुमन राजू गुप्ता
अध्यक्ष, नगर पालिका पसान