अनूपपुर

ग्राम चुकान में 17 वर्षीय युवती की हत्या,घर से 30 मीटर दूरी झाड़ियों में मिला लहूलुहान शव

रिपोर्टर@सुरेश शर्मा

भालूमाड़ा। भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम चुकान में 17 वर्षीय युवती की संदिग्ध हत्या किए जाने की खबर है वही शव घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर लहूलुहान हालत में देखा गया। उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मृतिका लक्ष्मी शर्मा के पिता लल्लू लाल पिता हीरालाल शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी चुकान ने शिकायत की है कि उसकी छोटी बेटी का हत्या की गई है। मृतिका के पिता ने बताया कि बीती रात वह और उनकी पत्नी साथ में दो बेटियां दो बेटे रात लगभग 10:00 बजे  खाना खाकर सो गए थे घर में दोनों बच्चियां और दोनों बच्चे अलग अलग कमरे में सोए हुए थे वह बाहर परछी पर सोए थे और अंदर उनकी पत्नी  सुबह लगभग 5:00 बजे उठे तो देखा लक्ष्मी बिस्तर पर नहीं है बाकी सारे बच्चे सो रहे हैं तो लक्ष्मी नजर नहीं आई उन्हों/ने पत्नी से पूछा कि लक्ष्मी नहीं दिख रही है तो यह शंका जाहिर की गई कि शायद कहीं बाहर मैदान या फ्रेश होने गई होगी उसके बाद उसके पिताजी भी अपने काम में लग गए लगभग 20 मिनट बाद जब लक्ष्मी वापस नहीं आई और किसी को कुछ पता नहीं चला तो उसकी तलाश की जाने लगी घर से बाहर निकल कर उसके बड़े बेटे ने तलाश करना प्रारंभ किया जहां कुछ ही दूरी पर बिजली के ट्रांसफार्मर के पास झाड़ियों के बीच उसे कपड़ा नजर आया पास में जाकर देखा तो वहां पर लक्ष्मी का शव पड़ा हुआ था तब तक घर व आस पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए।
हत्‍या से गांव में फैली सनसनी
जिसकी सूचना थाने में दी गई थाने से पहुंचे उपनिरीक्षक मिश्रा व पुलिस बल ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद लक्ष्मी की हत्या की गई है पुलिस को भी शक है कि यह हत्या का मामला हो सकता है हालांकि की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लक्ष्मी के नाक व मुंह से खून निकल रहा था साथ ही उसके सर व गर्दन में चोट के निशान भी पाए गए हैं हालांकि भालूमाडा पुलिस ने अपनी जांच जारी रखते हुए डॉक्टर से पीएम की मांग की है जो उन्हें शीघ्र मिल जाएगी उस आधार पर जांच की जाएगी कि आखिर लक्ष्मी की हत्या के पीछे क्या कारण है और किसका हाथ है हालांकि भालूमाडा पुलिस ने मर्ग क्रमांक 58 /19 कायम कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नवमी तक पढ़ाई करने के बाद छोड़ दी थी वह घर पर ही रहती थी पुलिस ने परिवार वालों से चर्चा कर जानकारी एकत्र की है साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा को उम्मीद है कि शीघ्र ही आरोपी शिकंजे में होगा। वहीं पुलिस एफएसएल डॉक्टर की भी मदद ले रही है।

Related Articles

Back to top button