संस्कार मंच की बैठक सम्पन्न : शनि देव महाराज की मूर्ति स्थापना एवं यज्ञ के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा

पौराधार (राजनगर कॉलरी)। शिव मंदिर प्रांगण रवि नगर पौराधार में संस्कार मंच की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई, श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ 2020 में प्राप्त सहयोग राशि के आय और व्यय के विषय में विस्तार से चर्चा, साथ ही शनिदेव महाराज प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्राप्त सहयोग राशि के आय और व्यय पर भी विस्तार से चर्चा हुई, आगे की कार्ययोजना पर सार्थक चर्चा करते हुए दोनों अनुष्ठान यज्ञ एवं भगवान शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा के सम्बंध में चर्चा की गयी। साथ ही कोरोना वायरस के दूसरे स्टेज के फैलने जैसी बातें अभी आ रही हैं, इस मद्देनजर हमें इसका भी ख्याल रखना संस्कार मंच की ओर से सभी नगर वाशियों से यह आग्रह किया गया है कि नगर के सभी नगरवासी, माताओं, बहनों, भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं को पूरेभाव से इस भक्ति में अनुष्ठान मे जोड़ने का प्रयास किया जाए समाज में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अच्छे से कार्य को सम्पन्न किया जाए यह अनुष्ठान पूरे नगर के कल्याण हेतु है इस अनुष्ठान में सभी का बराबर सम्मान है, सभी एकजुट होकर इस इस अनुष्ठान को भक्तिमय रूप से दिव्य और भव्य बनाने के लिए एकजुट हो और धर्म को संस्कार को मजबूती प्रदान करें। इस बैठक में प्रमुख रूप से संस्कार मंच के मुख्य संरक्षक सुनील चौरसिया, संरक्षक सदस्य, मनोज श्रीवास्तव सम्मानीय सर्व जगदीश यादव, सत्यदेव सिंह, महेश चौहान, अरविंद सिंह, संजय राव, राधे भैया, अजय सिंह, मनोज सिंह, रामनारायण, सोनी, कृष्णा पात्रों, कामता महाराज, संस्कार मंच के अध्यक्ष रामाधार गौतम, कोषाध्यक्ष संजय सिंह परिहार, सचिव जगदीश पटेल, संस्कार मंच के प्रमुख सदस्य प्रशांत सिंह, अमित सिंह, राकेश मिश्रा, श्रवण गुप्ता, अयोध्या गुप्ता, मिठाई लाल, विपिन दुबे, संस्कार मंच के संत समाज से बाबू महाराज, सुशील दुबे एवं संत प्रकाश लोचन एवं नगर के भक्त जन सम्मिलित हुए। उक्त आशय की जानकारी संस्कार मंच के सचिव सुनील भाई गुप्ता ने दी।