अनूपपुर

लाॅकडाउन के दौरान वन विभाग ने जप्त किया लकड़ी से भरा ट्रैक्‍टर

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट मनटोलिया के छिल्पा मे अवैध रूप से ले जाई जा रही ट्रैक्‍टर के ट्राली मे जलाऊ लकड़ी को वनविभाग की टीम ने जप्त करते हुए ट्रैक्‍टर को वन डिपो मे खडा करवाया। लाॅकडाउन के दौरान वनविभाग के गस्तीदल 18 अप्रैल को जंगल का भ्रमण कर रही थी तभी जंगल के रास्ते एक ट्रैक्‍टर की ट्राली मे जलाऊ लकड़ी भर कर ले जा रही थी। रेंजर आर.एस.त्रिपाठी ने बताया कि 18 अप्रैल को वनविभाग के गस्तीदल की बीट प्रभारी विमला मरावी अपने अमले के साथ जंगल की भ्रमण कर रही थी तभी छिल्पा निवासी विजय तिवारी ट्रैक्‍टर में जलाऊ लकड़ी भरकर ले जा रहे थे मौके पर ट्रैक्‍टर को रोकर लकड़ी के वैध कागजात मांगे गये, लेकिन मौके पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज नही दिखाये गये, जिसे जप्त करते हुए वनविभाग ने पीओआर नं. 4564/3 कायम करते हुए ट्रैक्‍टर को वन विभाग कोतमा मे खड़ा करवाया गया है जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि लकडी जंगल की भूमि से या राजस्व की भूमि से लेजाया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button