Breaking News

विरोध के बाद ट्रांसफार्मर के स्थानांतरण पर लगी रोक, वापस लौटे अधिकारी कर्मचारी

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी का किया विरोध

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलोनी पाथरखेड़ा दुर्गा पंडाल में लगे ढाई सौ केवी के ट्रांसफार्मर को प्रबंधन द्वारा खोलकर अन्य स्थान पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था तथा उसके स्थान पर 150 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था तभी स्थानीय लोगों तथा एसएमएस यूनियन के द्वारा प्रबंधन के इस निर्णय का विरोध किया। एसएमएस यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला एवं महामंत्री विक्रम प्रसाद मौके पर खड़े होकर प्रबंधन के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया और कहा जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारी त्योहार के समय पर जो घटिया हरकत कर रहे हैं वह ठीक नहीं है हजारों कर्मचारी यहां निवासरत हैं जिसकी चिंता प्रबंधन को नहीं है प्रबंधन के लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
वार्ड नंबर 5 की पार्षद श्रीमती सरोज लोधी ने कहा कि वर्तमान समय में जो ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है उससे हमारे वार्ड की बिजली सुचारू रूप से संचालित हो रही है लेकिन एसईसीएल के अधिकारी यहां के ट्रांसफार्मर को खोलकर दूसरे स्थान पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका हम सब विरोध करते हैं। प्रबंधन के अधिकारियों को हमारे क्षेत्र की जनता चयन की नींद सो सके यह रास नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों तथा एसएमएस यूनियन के विरोध के बाद एसईसीएल जमुना कोतमा में क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों को उल्टे पैर लौटना पड़ा और बंद की गई विद्युत सप्लाई को चालू करनी पड़ी.

Related Articles

Back to top button