हर घर नल से जल तथा पेयजल आपूर्ति कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर। केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल से जल योजना के संबंध में जिले में किए गए कार्यों, प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में की गई। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी तथा विभाग से संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे। बैठक में हर घर नल से जल लाभान्वित ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय संस्थाओं में किए गए नल कनेक्शन की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के सत्यापन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा संबंधित ठेकेदार को संयुक्त भ्रमण कर हर घर में नल से जल कार्य का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नवीन परियोजनाओं के लिए जमीन संबंधी मामलों का निपटारा तय समय-सीमा में किए जाने के निर्देश दिए। जिससे परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें। कलेक्टर ने नल-जल योजना में आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में नल कनेक्शन व विद्युत कनेक्शन के संबंध में विभागीय समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जिससे शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से मिल सके। उन्होंने जिले में लंबित नल-जल योजनाओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।