छत्तीसगढ़

मंत्री शिव डहरिया ने किया नवीन नगर पंचायत भवन का लोकार्पण, करोड़ों की दी सौगात, महामंत्री अविनाश ने मंत्री का जताया आभार व निकाली बाइक रैली

 

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल । शनिवार को कसडोल नगर की बहुप्रतीक्षित नगर पंचायत भवन का लोकार्पण नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान श्री डहरिया ने 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सी सी सड़क का भी भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर को एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की भी सौगात दी। अपने निर्धारित समय से 4 घंटे से ऊपर विलम्ब से पहुंचे नगरीय प्रशासन मन्त्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने नगर पंचायत कार्यालय के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने बहुत ही कम समय में चुनाव से पहले किए गए अपने सभी प्रमुख वादों को पूरा किया है। कर्जमाफी से कर्जा के बोझ से दबे किसानों को बहुत राहत मिली है। किसानों के धान को 2500 सौ रुपए में खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है ।उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसने अपने एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि 19 नवम्बर 2018 से पहले जो भी व्यक्ति जिस भूमि पर काबिज है उन्हें उसका मालिकाना हक देते हुये पट्टा प्रदाय किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने समारोह को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना की प्रशंसा करते हुए, गायों के संरक्षण में जन सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया। नगर पंचायत कसडोल द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विधायक ने कसडोल महाविद्यालय में भवन एवं अहाता निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। वही मंत्री के करोड़ों के सौगात पर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अविनाश मिश्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए श्री डहरिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि नगर की बहुप्रतीक्षित मांग पर मंत्री जी के हरी झंडी देने पर निश्चित रूप से नगर का सम्पूर्ण विकास होगा। वही नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे ने अपने कार्यकाल में नगर में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ नगर वासियों ने हमें जिम्मेदारी सौंपी थी उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हम सबने मिलकर पूरा करने हर सम्भव प्रयास किया है ।आम लोगों के सहयोग से नगर में पानी, बिजली और सफाई की नगर में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने विद्युत मरम्मत के लिए स्काई लिफ्ट की मांग की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। किसानों का कर्जा माफ करने ,बिजली बिल हाफ करने तथा 2500 रुपये में धान खरीदी किए जाने से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अरुण मिश्रा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश यदु ने भी सम्बोधित किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने की व आभार कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अविनाश मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा , कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यदु, भाटापारा के विधायक प्रत्याशी रहे सुनील माहेश्वरी , उपस्थित थे। इस अवसर पर बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल , रूपेश ठाकुर, पलारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर , भाटापारा के छाया विधायक सुनील माहेश्वरी, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू , युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानस सुमन पाण्डेय, नीरेन्द्र क्षत्रिय, ईश्वर यादव, गोविंद मिश्रा, विमल अजय, हरिराम कैवर्त्य, भावेश यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष चन्दन साहू, दीप चरण कैवर्त्य, विमल देवांगन ,सतीश शर्मा , गोरेलाल साहू , देवनारायण वर्मा , महेश शर्मा आदि सहित नगर पंचायत कसडोल नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा सभी पार्षद गण एवं भारी संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

बाइक रैली का आयोजन

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नगर में बाइक रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों दो पहिया वाहनों में कार्यकर्ताओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के आगमन पर बाइक रैली निकाल कर मंत्री का सम्मान किया।

कई मांगो पर दी हरी झंडी

नगर पंचायत के नए कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आए नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने विधायक ,नगर पंचायत अध्यक्ष तथा नागरिकों की मांग पर सौगातों की बौछार कर दी । उन्होंने क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू की मांग पर महाविद्यालय में अहाता निर्माण के लिए 25 लाख , नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे की मांग पर स्काई लिफ्ट के लिए 30 लाख रुपए, वर्मा समाज सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख, यादव समाज के लिए 10 लाख तथा स्टार लाईन स्पोर्ट्स क्लब के खेल भवन के लिए 20 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की , इस तरह नगरीय प्रशासन मंत्री ने अपने प्रथम आगमन पर ही कसडोल नगर को कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपए की सौगात दी है। उनके द्वारा राशि स्वीकृत करने की घोषणा करते ही सभास्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

Related Articles

Back to top button