कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकारण बिल्कुल सुरक्षित-श्री डॉ. तिवारी

अनूपपुर। जिले के शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 7 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. परमानन्द तिवारी ने कोविड टीके की दूसरी खुराक लेकर किया। इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने कहा कि कोरोना की सभी वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित हैं और सभी लोगों को जल्दी टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवावर्ग इस अभियान से बिना किसी भय और भ्रम के जुड़े तथा जो लोग अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाए हैं उन्हें प्रेरित करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, प्रो. कमलेश चावले, डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय रामाश्रय भारिया और बी.एम तिवारी ने टीका लगवाया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित हुए और अपना टीकाकरण कराया। टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन इस बात को ध्यान में रखकर किया गया कि अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे लोगों की तुलना में टीके की खुराक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाती है जिससे लोगों को परेशान होकर वापस जाना पड़ता है जिसमें बड़ी संख्या छात्रों की भी होती है। श्री तिवारी ने इस समस्या का स्वतः संज्ञान लेते हुए जिले की मेडिकल टीम से चर्चा करके महाविद्यालय परिसर में शिविर के आयोजन का प्रस्ताव रखा जिसे स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकार किया। कार्यक्रम के आयोजन में अनूपपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस सी राय और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. चौधरी का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे के सन्त ने इस शिविर के लिए जिले की मेडिकल टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।