अनूपपुर

चंदिया और जैतहरी में इंदौर बिलासपुर ट्रेन के स्टॉपेज हेतु सांसद में रेल मंत्री को लिखा पत्र

रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संचालित नर्मदा एक्सप्रेस विशेष यात्री ट्रेन 18234 बिलासपुर इंदौर तथा 18233 इंदौर बिलासपुर का स्टॉपेज अनूपपुर जिले के जैतहरी और उमरिया जिले के चंदिया रोड में करने हेतु शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखते हुए मांग किया कि व्यापारी और स्थानीय जनता को बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन के अति महत्वपूर्ण व प्रमुख रेलवे स्टेशन चंदिया और जैतहरी मैं उक्त ट्रेन का जहा स्टॉपेज था कोरोना संक्रमण के दौरान ट्रेन बंद होने के बाद जब 26 दिसंबर 2020 से जब पुनः ट्रेन का संचालन किया गया। तो स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया। जिसके कारण से स्थानीय जनता में निराशा है वहीं यात्रियों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र जैतहरी एवं चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में ट्रेन का स्टॉपेज किया जाए। जिससे कि यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button