जिला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग का किया उद्घाटन अनूपपुर। खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा किसी भी क्षेत्र के समग्र एवं सतत संवहनीय विकास की आधारशिला शिक्षा है। आपने कहा शासन द्वारा शैक्षणिक स्तर मे सुधार एवं उच्च शिक्षा हेतु सतत रूप से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अनूपपुर में स्मार्ट क्लास एवं मेडिकल इंजीनियरिंग कालेज हेतु जिला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग की पहल की सराहना करते हुए आपने कहा क्षेत्र के विकास हेतु शैक्षणिक सुविधाओं नवाचारों हेतु किसी भी प्रकार के प्रयास हेतु आप सदैव जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि प्रभारी मंत्री की अनुमति से स्मार्ट क्लास हेतु जिला प्रतिष्ठान निधि से 2.5 करोड़ एवं मेडिकल इंजिनियरिंग की कोचिंग हेतु 1.5 करोड़ प्राप्त हुए हैं। इस दौरान आपने कहा कई बार प्रतिभा के होते हुए भी संसाधनों के अभाव मे उनमें निखार नहीं आ पाता। हम ऐसा नहीं होने देंगे, जो सुविधाएँ हमें नहीं मिली उन्हें आगामी पीढ़ी को देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। आपने कहा शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा के प्रयास जिला प्रतिष्ठान निधि के उपयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। शिक्षण सामग्री का वितरण प्रभारी मंत्री द्वारा शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल इंजीनियरिंग निः शुल्क कोचिंग एवं स्मार्ट क्लास का छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। आपने कहा अगर परिवार का एक बच्चा भी योग्य हो गया तो वह पूरे परिवार की स्थिति दुरुस्त कर सकता है। आपने सभी बच्चों को इस प्रयास का लाभ ले पूरे मनोयोग से प्रयास कर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान आपने छात्रों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया। अपेक्षित होने पर प्रस्ताव भेजने के दिये निर्देश इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने प्रभारी मंत्री द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को समझने एवं उनका हल निकालने में आगे आकर सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। आपने कहा ऐसा प्रभारी मंत्री मिलना क्षेत्र का सौभाग्य है। इस दौरान आपने निःशुल्क कोचिंग हेतु छात्रावास की सुविधा की बात कही जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था कर किसी भी प्रकार का सहयोग अपेक्षित होने पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। पचास स्कूलो का किया गया चयन कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अवगत कराया कि स्मार्ट क्लास हेतु 50 स्कूलों का चयन किया गया है। जिनमें से 10 स्कूलों में यह व्यवस्था हो चुकी है शेष विद्यालयों में शीघ्र ही व्यवस्था पूर्ण कर दी जाएगी। स्मार्ट क्लास में शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों को सहज रूप से समझने योग्य शैक्षणिक वीडियो के माध्यम से अध्यापन कराया जाएगा। आपने कहा इन प्रयासों के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में 20 प्रतिशत अधिक सफलता की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। मेडिकल इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जिला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग हेतु अनूपपुर जिले के कक्षा 9 से 100 एवं कक्षा 11 से 100 विद्यार्थियों का परीक्षा के माध्यम से चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को 2 वर्ष तक इन परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा साथ ही सम्बंधित परीक्षाओं के नियमित रूप से टेस्ट आयोजित कर अभ्यास भी कराया जाएगा। इसके साथ ही अध्ययन सामग्री का भी प्रदाय किया जाएगा। पीएससी हेतु संचालित अध्ययन केंद्र में पहुँचे प्रभारी मंत्री खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल अपने अनूपपुर जिले के व्यस्ततम दौरे के बीच समय निकालकर जिला प्रशासन द्वारा लोक सेवा परीक्षा की तैयारियों हेतु संचालित अध्ययन केंद्र पहुँचे। इस दौरान आप वहाँ अध्ययन रत छात्रों से मिले। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम में पीएससी की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। जिसमें शासकीय अधिकारियों द्वारा कार्यालयीन समय उपरांत अध्यापन का कार्य किया जाता है। जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना करते हुए आपने कहा वह दिन दूर नही जब अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ अंचल की पहचान यहाँ के युवाओं द्वारा होगी जो अच्छे अधिकारी प्रशासक के रूप में प्रदेश को देश को अपनी सेवाएँ देंगे। आपने विधायक पुष्पराजगढ़ फुँदेलाल सिंह मार्को की माँग पर अध्ययन केंद्र की व्यवस्था हेतु 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। इस दौरान आप केंद्र मे अध्ययनरत छात्रों से मिले और उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि पुष्पराजगढ़ अध्ययन केंद्र में वर्तमान मे 200 छात्र अध्ययन कर लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। ये रहे उपस्थित इस दौरान नगरपालिका अनूपपुर के मनोनीत अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे।