अनूपपुर

एक दीपक बेटियों के नाम की जिले में चल रही है अभिनव पहल-मंजूशा शर्मा

जिले के अधिकारी जिला सत्र न्यायाधीश, समाजसेवियों ,व्यापारियों ने की आम जनता से अपील

देवांनद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। दीपावली का त्योहार खुशियों का सुख समृद्धि का त्योहार है। इस दिवस माँ लक्ष्मी की पूजा एवं घरों में दीपों के माध्यम से प्रकाश कर आम जन समृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्रार्थना करते हैं। इस समय जिले में दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रख कर एक अभिनव पहल की जा रही है जिसका नाम एक दीपक बेटियों के नाम इस पहल के अंतर्गत जिले के आला अधिकारी पुलिस अधिकारी महिला एवं बल विकास विभाग के अधिकारी कार्यकर्ताओ के अलावा जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी आम जनता आए ये अपील की है कि इस दीवाली एक दीपक बेटियों के जीवन प्रकाश और रोशनी लाने के लिए एक दीपक बेटियों के नाम जरूर जलाए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस त्योहार के दौरान अनूपपुर के निवासियों से अपने घर की लक्ष्मी बेटियों के नाम का दीपक जलाकर उनके जीवन को प्रकाशमय करने हेतु हर सम्भव प्रयास करने के प्रण लेने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि इस त्योहार के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है । इस अभियान में जिला मुख्यालय में संचालित मिठाई दुकान के संचालकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है उन्होंने अपनी दुकानों के पेड़े और बर्फी में एक दीपक बेटी के नाम का सील लगाया है साथ ही मिठाई के डिब्बो में इस अभियान से संबंधित स्लोगनों की पट्टिका लगा कर आम जनता से एक दीपक बेटी के नाम जलाने अपील कर रहे है इस अभियान के तहत कल जिला संयुक्त कार्यालय में एक महिला फ्रेंडली कक्ष की स्थापन की जा रही है जहाँ पर उपस्थित लोगों के द्वारा एक दीपक बेटियों के नाम जलाकर केंद्र सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का प्रण लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button