अनूपपुर

एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में 6 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चरचा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

कोरिया। जिले के चरचा थाना अंतर्गत एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी और मारपीट करने वाले 6 कोयला चोरों को पुलिस ने 8 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।आपको बता दें की अज्ञात चोरों द्वारा बेल्ट लाईन D-1 एवं D- 2 के बीच कोयला चोरी करने के दौरान SECL स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर चोरों द्वारा लाठी और पत्थर फेंक कर हमला कर चोट पहुंचाने और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई थी जिससे एसईसीएल के स्टाफ घायल हो गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध क्रमाँक 281/2022 धारा- 147, 148,149, 294, 323, 506, 353 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में थाना चरचा से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू, सहा. उपनिरीक्षक बाबूलाल सिंह और प्र.आर.अमित कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में 3 टीम बनाकर अज्ञात आरोपीगणों की धर पकड़ के लिये विभिन्न स्थानों पर दबिश दिया गया। दबिश के दौरान कुल 6 आरोपी 1 देवप्रसाद कुर्रे पिता गोविंद उम्र 40 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया, हरि कुर्रे पिता रामलखन उम्र 26 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया, मोनू कुर्रे पिता देवप्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया, केवल साय कुर्रे पिता गोविंद उम्र 40 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया, उमन कुमार पिता बाबूराम उम्र 32 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया, मनोज कुर्रे पिता केवल साय उम्र 22 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी चरचा ने आश्वस्त किया है की शेष फरार आरोपीगणों की पतासाजी की जा है जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button