अनूपपुर

जरूरतमंदों तक घर-घर जाकर नि: शुल्क खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे समाजसेवी

रिपोर्टर@संजय कुमार चौरसिया

बिजुरी। कोरोना संकट से विश्व के कई देश जूझ रहे हैं और भारत भी इसी संकट का सामना कर रहा है ऐसी स्थिति में देश का प्रत्येक नागरिक अपने अपने स्तर से शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए समाज में अपनी उपस्थिति और मदद पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रहा है। बिजुरी क्षेत्र के कुछ युवाओं ने बिजुरी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अंचलों में गरीब मजदूरों के घर पर जिनके यहां खाद्यान्न की समस्या है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन गरीब परिवारों तक पिछले 5-7 दिनों से लगातार अनाज पहुंचा रहे हैं ताकि कोई भी परिवार भूखा ना रहे बिजुरी क्षेत्र सहित कोयलांचल क्षेत्र में इन समाज सेवियों की प्रशंसा लोग खुलकर कर रहे हैं, संतोष देवानी समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था संधान ट्रस्ट के भी सदस्य हैं। इनके इस अभियान में इनके साथी भी खुलकर सहयोग कर रहे हैं । के. ध्रुव ,प्रकाश शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा,दीपक नागवानी,रंजय सिंह, राजीव शुक्ला सहित पूरे सी.एल. के ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंदों तक भोजन की सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और इनके द्वारा पहुंचाई जा रही सामग्री पूर्णतया नि शुल्क है, क्षेत्र में इनके द्वारा किए जा रहे इस सामाजिक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button