अनूपपुर

सेवाभारती के स्वयंसेवकों ने की यात्रियों की मदद

प्रयागराज से बिलासपुर जा रहे थे लोग.

अनूपपुर। लाॅकडाउन के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से उत्साही, समर्पित समाजसेवियों की सेवाभावी तस्वीरें, किस्से सामने आते रहे हैं। परेशान, भूखे, प्यासे यात्रियों की मदद के लिये जिले का प्रत्येक वर्ग खुले मन से सामने आया है। ऐसी ही एक घटना तब प्रकाश मे आई जब लोगो ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय के सामने छत्तीसगढ़ जा रहे कुछ थके ,परेशान परिवारों को विश्राम करते देखा। सेवा भारती कार्यालय अनूपपुर शाखा के सामने प्रयागराज से प्रवासी मजदूरों को बैठा देख स्वयंसेवकों ने स्वतरू स्फूर्त भाव से बिना किसी के मांगे उनके लिये खाने पीने की व्यवस्था की गई। भोजन के लिये मना करने पर उन्हे फल, बिस्किट, पीने का पानी तथा कुछ नगद राशि बच्चों को दी गई। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह, दिलीप तिवारी के साथ अन्य स्वयंसेवक साथ थे। उन्होंने यात्रियों के सकुशल उस्लापुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ पहुंचने की कामना की ।

Related Articles

Back to top button