छत्तीसगढ़

एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में ’’कोल इण्डिया’’ व ’’छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस’’ मनाया गया 

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

बिलासपुर। दिनांक 01.11.2019 को एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में ’’कोल इण्डिया स्थापना दिवस’’ एवं ’’छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस’’ निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशा.) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यगण, श्रमसंघ प्रतिनिधिगणं, सिस्टा प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, महिलाकर्मियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशा.) ए.के. सक्सेना द्वारा दिवंगत श्रमवीरों के सम्मान में ’’शहीद स्मारक’’ पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया तत्पश्चात ’’डाॅ. भीमराव अम्बेडकर’’ व ’’खनिक प्रतिमा’’ पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कोलइण्डिया ध्वज फहराया गया उपरांत कोलइण्डिया काॅरपोरेट गीत बजाया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सिस्टा प्रतिनिधियों, महिलाकर्मियों द्वारा छत्तीसगढ़ की माटी, मानचित्र, हल, धान की बाली की पूजा की गयी । अपने सारगर्भित सम्बोधन में मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा ने कोलइण्डिया और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर सभी को अपनी और प्रबंधन की ओर से बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव का दिन है, आज के दिन कोलइण्डिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई थी। दोनों ही जब से स्थापित हुए हैं तब से यह दिन-प्रतिदिन पुष्पित-पल्लवित हो रहे हैं, देश में अपना नाम कमा रहे हैं। कोलइण्डिया देश की कोयला की जरूरतों को पूरा कर रही हैै जिसमें एसईसीएल का अमूल्य योगदान है। एसईसीएल नंबर-1 कम्पनी रही है, कामना है कि एसईसीएल नंबर-1 कम्पनी के स्थान पर बरकरार रहेगी। एसईसीएल का सफर वर्ष 1986 में 36 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य से हुआ था जबकि एसईसीएल को इस वर्ष 170 मिलियन टन का उत्पादन लक्ष्य दिया गया है, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सभी एकजुट होकर तत्पर हैं। उन्होंने कहा अपने वशवर्ती क्षेत्राें, राज्य के विकास एवं अपने कर्मियों एवं उनके आश्रितों के जीवनस्तर को उठाने के लिए भी एसईसीएल द्वारा विभिन्न प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों की पहचान सरल, सरस और कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में होती है, वैसी ही छवि हमारे कोयला उद्योग में कार्यरत कामगारों की भी है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल हमेशा ही छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में अपनी सामाजिक जवाबदेही का निर्वाह कर रहा है। अंत में उन्होंने आज के इस पावन अवसर पर सभी को सपरिवार ढेर सारी बधाईयाॅं व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व प्रभात कुमार कुमार उप प्रबंधक (सचिवीय-राजभाषा) ने निभाया ।

Related Articles

Back to top button