छत्तीसगढ़
हायर सेकंडरी स्कूल जोगिदीपा व हाई स्कूल सिल्ली में स्कूली छात्राओ को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया।

(दुर्गेश कैवर्त्य)
पकरिया-विकासखंड पामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्ली व जोगीदीपा में स्कूली छात्राओ को सुरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन बुन्देला मेंऊ के द्वारा शासकीय हाई स्कूल सिल्ली व हायर सेकंडरी स्कूल जोगीदीपा मे बालिका छात्राओ को सशक्तिकरण कार्यक्रम छेड़खानी से बचाव , आत्मनिर्भर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण कुमारी यूनिशा टंडन एवं उमेश कान्त के द्वारा उपस्थित छात्राओ को दिया गया।
जिसमे छात्राओ ने आत्मसुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किये समिति का उद्देश्य है जिले के समस्त स्कूलो मे बेटी बचाओ , बेटी सुरक्षा , मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान करना जिससे बालिका सशक्त बने आत्मनिर्भर रहे और असमाजिक तत्व से बचे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाप एवं छात्र – छात्राए उपस्थित थे ।।