नवोदय पारिवार ने बढ़ाया मदद का हाथ,स्व ददन के परिवार के लिए इकट्ठे किए 30 हजार 2 महीने का राशन और गर्म कपड़े भी दिए
रिपोर्टर@संजीत कुमार सोनवानी

राजेन्द्रग्राम। संस्कार इंसान को महान बनाता है अगर वह संस्कार नवोदय से मिले हो तो इसकी बात ही निराली है। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के एक पूर्व छात्र की मृत्यु की खबर जैसे ही नवोदय के अन्य पूर्व छात्रों को लगी सभी ने मृतक के परिवार की सहायता करने की बात कही। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों के द्वारा जेएनवी अमरकंटक वेलफेयर एसोसिएशन ” जावा ” नामक संस्था का निर्माण किया है। जिसका मूल उद्देश्य ऐसे नवोदयन जिनकी स्थित ठीक नही उनको चिन्हित करना एवं समिति के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार योग्यता को देखते हुए यथासंभव सहायता करना ताकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके एवं समाज में वह अपना एक मुकाम हासिल कर सकें। समिति के निर्माण हुए अभी दो माह भी पूरा नही हुआ था की जिन उद्देश्यों को लेकर समिति का निर्माण किया गया था वह उद्देश्य साक्षात समिति के सामने खड़ा था। नवनिर्मित समिति के सचिव ध्रुव कुमार रमन ने जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय अमरकंटक की पूर्व छात्रा कोतमा निवासी बॉबी सिंह एंव रानी शर्मा ने समिति के टेलीग्राम ग्रुप में मैसेज के माध्यम से सभी को अवगत कराया की 1990 बैच के एक पूर्व छात्र अनूपपुर जिले के ग्राम कदम टोला प्यारी नं1 निवासी ददन राम केवट की लंबी बीमारी के चलते नवंबर की 8 तारीख को मृत्यु हो गई है।सूचना मिलते ही ग्रुप के सभी नवोदयन भावुक हो गए तथा स्वर्गवासी ददन के परिवार को मदद पहुंचाने की पेशकश करने लगे समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आपात बैठक बुला कर निर्णय लिया गया कि समिति की पाँच सदस्यी टीम पहले जाकर स्व ददन के परिवार से मिलकर हालात का जायजा लेंगे, जिसके आधार पर स्व ददन के परिवार की सहायता की जाएगी। ददन के परिवार से मिलने समिति की पाँच सदस्यी टीम जिसमें अध्यक्ष विनय त्रिवेदी,कोषाध्यक्ष डाँ राजेश दीवान, समिति सदस्य पुष्पेन्द्र दाहिया,श्रवण चंद्राकर तथा रानी शर्मा पहुँचे। अध्यक्ष ने समिति के पदाधिकारियों एवं सद्स्यो को बताया कि स्व ददन की माली हालत ठीक नहीं है खेती किसानी से अपने बूढ़े माता,पिता,पत्नी तथा दो बच्चो को बड़ी मुश्किल से पालता था। लंबी बीमारी के इलाज के चलते घर की जमा पूंजी भी खत्म हो चुकी है। स्व ददन के परिवार की माली हालत को ध्यान में रखते हुए समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि स्वर्गीय ददन के परिवार को एक हफ्ते के अंदर ही आर्थिक मदद पहुँचाई जाएगी और यह मदद रिकार्ड एक हफ्ते में ही बीते रविवार की शाम को पहुँचा दी गई। समिति के पदाधिकारियों एवं सद्स्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि स्व ददन के परिवार को 2 महीने का पूरा राशन एवं कैश राशि प्रदान की जाएगी, इस बावत समिति के व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप में स्व ददन के परिवार के लिए आर्थिक मदद करने का संदेश वायरल किया गया तथा समिति के कोषाध्यक्ष के बैंक अकाउंट की डिटेल ग्रुप में प्रेषित कर सभी नवोदयन तक पहुँचाया गया एवं सभी नवोदयन से आग्रह किया गया कि वे अपनी स्वेक्षानुसार ददन के परिवार की आर्थिक मदद करें। हफ्ते भर के अंदर स्वर्गीय ददन के परिवार के लिए करीब 55 नवोदयन के सहयोग से 30 हजार से अधिक की राशि एकत्र कर लिया गए। ठंड के मौसम को ध्यान मे रखते हुए एकत्र किए गए धन से स्वर्गीय ददन के परिवार के लिए चार कंबल,ददन की पत्नी के लिए शॉल, ददन की बेटी के लिए स्वेटर एक जोड़ी जूता मोजा खरीद के दिया गए। ददन के परिवार की मौजदगी में दो माह का राशन जिसमें एक बोरी आटा, दो बोरी चावल ,25 किलो दाल, 5 लीटर रिफाईन तेल, 5 लीटर राई तेल दिया गया। जरूरी सामान खरीदने के बाद बचे करीब 18 हजार से अधिक रुपय का चेक काट कर स्व ददन की पत्नी तथा बेटे को दिया गया ताकी वे अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सके। 12वीं की परीक्षा देगा स्वर्गीय ददन का बेटा स्व ददन का एक 17 साल का बेटा है जो विज्ञान विषय लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ रहा है इस वर्ष होने वाली बोर्ड परिक्षा देगा। वह बहुत ही मेधावी छात्र है।कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उसने 95% से अधिक अंक अर्जित किए थे जिसको 10वीं परीक्षा के गणित विषय में पूरे 100 में 100 अंक मिले थे। समिति ने स्वर्गीय ददन के बेटे को आस्वस्त किया है की आगे की पढ़ाई के लिए जो सहयोग होगा वह करेगी।




