अनूपपुर

वायु गुणवत्ता मापक उपकरण का लोकार्पण सम्पन्न

औद्योगिक विकास के साथ जिम्मेदार आचरण भी औद्योगिक संस्थानो की जिम्मेदारी- सिंह

देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। प्रदेश के समग्र विकास एवं आमजनो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक गतिविधियाँ अहम हैं। इसके साथ यह भी आवश्यक है कि औद्योगिक संस्थान पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार आचरण का परिचय दें। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह कलेक्टेªट परिसर अनूपपुर में परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापक उपकरण के लोकार्पण समारोह में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। आपने कहा औद्योगिक संस्थानो से अपेक्षित है कि अपनी गतिविधियों के दौरान यह ध्यान रखें कि आमजनो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आपने कहा अनूपपुर का वातावरण बहुत ही सुरम्य है इसे किसी भी स्थिति में सुरक्षित रखना शासन एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। वायु गुणवत्ता हेतु स्थापित यह मापक उपकरण अच्छे वातावरण की देख रेख प्रबंधन एवं सुधार में सहयोगी होगा।
प्लास्टिक बैन की सख्ती से की जाएगी अनुपालन
अच्छे वातावरण के निर्माण के लिए शासन एवं प्रशासन के साथ हर नागरिक का सजग एवं सचेत रहना महत्वपूर्ण है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक रूप से किया गया हर छोटा से छोटा कदम भी अहम है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस दौरान कहा कि अनूपपुर मुख्यालय अब पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा एवं इस हेतु सभी निर्देशों की सखती से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। आपने अनूपपुर जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि जिम्मेदार आचरण का परिचय देते हुए खरीददारी करते समय कपड़े अथवा जूट से बने हुए थैले ले जाएँ और उन्ही थैलों का पुनःउपयोग करें। इस दौरान सभी उपस्थितों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली एवं प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय द्वारा पर्यावरण मित्र थैलों का भी वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रैट परिसर में स्थापित परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापक उपकरण शहडोल संभाग में वायु गुणवत्ता मापन का प्रथम उपकरण है। 1 करोड़ की लागत के इस उपकरण का प्रदाय एम बी पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से किया गया है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने बताया कि ऑनलाइन परिवेशीय वायु गुणवत्ता मानीटरिंग उपकरण के माध्यम से परिसर की वायु गुणवत्ता के पैरामीटर पीएम 10, पीएम 2.5, सल्फर डाइआक्साईड, नाईट्रोजन डाइआक्साईड, कार्बन मोनो आक्साईड एवं ओजोन की वैल्यू स्थापित एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से आमजन की जानकारी के लिए डिस्प्ले किए जाएंगे। उपरोक्त पैरामीटर आनलाईन माध्यम से मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को व केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निगरानी हेतु ट्रांसफर किए जाएंगे। उपरोक्त उपकरण का आपरेशन एवं मैन्टेनेंस का कार्य लगातार एम बी पावर द्वारा किया जायेगा। इस दौरान आपने बताया कि शीघ्र ही शहडोल एवं उमरिया में भी ऑनलाइन परिवेशीय गुणवत्ता मापक उपकरण स्थापित किए जाएँगे। फ्यूजिटिव डस्ट पर नियंत्रण हेतु जमुना एवं कोतमा क्षेत्र हेतु 1 करोड़ की लागत पर एक विशेष उपकरण की खरीदी की गयी है। इस उपकरण के माध्यम से कम पानी के उपयोग से हवा में डस्ट पार्टिकल पर नियंत्रण किया जाएगा।
प्राचार्य निभाएँ सक्रिय भूमिका
समय आ गया है कि विद्यार्थियों के साथ पूरा शैक्षणिक अमला बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास करे। अच्छे परिणामों की प्राप्ति हेतु संस्था प्रमुखों की भूमिका अहम है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर शासकीय कन्या विद्यालय अनूपपुर में स्मार्ट क्लास सुविधा युक्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में सम्बोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने कहा प्राचार्यों से अपेक्षित है कि हर एक बच्चे की वर्तमान स्थिति का आंकलन कर उनमें सुधार हेतु कार्ययोजना बनाएँ, इस हेतु किसी विशेष सहयोग की आवश्यकता है तो तुरंत अवगत कराए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित सहयोग किया जाएगा। आपने कहा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमित अध्यापन के साथ प्रश्नपत्रों का भी अभ्यास कराएँ। आपने कहा जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचार शैक्षणिक परिणामों में सुधार हेतु किए गए हैं। इस दौरान आपने जिले में 50 शासकीय स्कूल में संचालित स्मार्ट क्लास की अब तक की गतिविधि की समीक्षा की।  शिक्षक पूर्ण रूप से शैक्षणिक गतिविधियों में ध्यान दें। आपने सहायक आयुक्त जनजातीय विकास डी.एस. राव को निर्देश दिए हैं कि बिना पूर्व अनुमति के शिक्षा विभाग की बैठकें आयोजित न करें। आपने कहा स्मार्ट क्लास संचालन की दैनिक रिपोर्ट की निगरानी एवं मासिक अवधि में समीक्षा की जाएगी। इस दौरान स्मार्ट क्लास में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति एवं लेक्चर पर निगरानी रखी जाएगी। आपने कहा आशानुरुप परिणाम प्राप्त होने पर जिले के समस्त शासकीय 132 उच्च एवं उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की जाएगी आवश्यकता होने पर एक विद्यालय में एक से अधिक स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले में 50 शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। बैठक में प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल परसवार  अजय कुमार जैन, वरिष्ठ अध्यापक शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कौशलेंद्र सिंह समेत संदर्भित विद्यालयों के प्राचार्य एवं स्कुग लिंक संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button