(शनि सूर्यवंशी) पामगढ़ - जांजगीर जिले के ब्लॉक पामगढ़ जनपद पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 01 से संतोषी ललित नायक ने सोमवार को अपना नांमाकन दाखिल किया । वही नामंकन रैली में महिलाएं बुजुर्ग युवा सभी वर्ग के मतदाता बड़ी संख्या शामिल हुए। इस बीच उनके सर्मथकों द्वारा जनपद परिसर के बाहर संतोषी ललित नायक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे साथ ही उपस्थित ग्रामवासियों के द्वारा जिताने की बात कही। इस बीच खपरी सरपंच विनोद खूंटे , पूर्व खपरी सरपंच मोहन साहू , नीरज खूंटे , दुर्गा कश्यप, रामायण पटेल, राजू नायक, सनम कश्यप ,नीरज पटेल , रामा, बसन्त नायक , बसन्त कश्यप , सहित उनके समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे।