अनूपपुर

युवा शक्ति समिति संगठन को मजबूत करने के लिए हुई बैठक

रिपोर्टर@मनोज सिंह

राजनगर। मध्यप्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ के कुशल नेतृत्‍व मे मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहन और समाज के पिछडे लोगो समेत सभी लोगो के लिए विकास कार्य कर रहे है उसको सभी किसान भाई सभी ग्रामवासी और जन-जन तक पहुँचाने और जनता जनार्दन को योजनाओ को लाभ दिलाने के उद्देश्‍य से कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष जन के सेवक जुझारू विधायक सुनील सराफ के मार्गदर्शन मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजनगर के अध्यक्ष हरिशंकर दुबे ( पुल्लू दुबे) एवं युवा शक्ति प्रभारी जय कुमार द्वारा जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री अशोक जेठानी के अध्यक्षता में सेक्टर अध्यक्ष नरोत्तम के नेतृत्‍व में 06 दिसम्‍बर 2020 को ग्राम पंचायत सेमरा एवं फुलकोना में ग्रामीण युवा शक्ति समिति संगठन को मजबूत करने के लिये युवा साथियों की बैठक की गई। ग्रामीण युवाओं को और मजबूत किया जाए ताकि वे क्षेत्र के विकास में ग्रामीण योजनाओं में एवं पात्र लोगों को उनका अधिकार दिलाने में पंचायत स्तर पर अपनी भूमिका का अधिक से अधिक निर्वहन कर सकें,जिसमे मुख्य रूप से अमित त्रिपाठी,दशरथ केवट,हीरामणि केवट,हेमेंद्र पाव,राघवेन्द्र दिवेदी, पिंटू अहिरवार, अनिल प्रजापति,श्याम सुंदर पाव समेत सैकडो की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button