
अनूपपुर। आइसेक्ट एनएसडीसी के तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसके शुभारंभ बाल मुकुंद यादव के द्वारा दीप प्रजवलित एवं फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर भगवान दास के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी विस्तार से दिया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा छात्र-छात्राओ व प्रशिक्षार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि आईसेक्ट प्रशिक्षित बेरोजगारो को रोजगार और स्वरोजगार जो उपलब्ध कराया जा रहा है। वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। आईसेक्ट के द्वारा यह अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के कार्य को आसान करना है। रोजगार मेले मे चयनित छात्र छात्राओ के उज्जवल भविश्य की शुभकामना देने के साथ-साथ आईसेक्ट से सफलता पूर्वक प्रशिक्षित को सर्टिफिकेट वितरित किए गये और नये प्रशिक्षित को कीट और ड्रेस वितरित किया गया। मेले मे पिनेकाल इंडस्ट्रीज, सिग्नेट इंडस्ट्री, गिन्नी फिल्मेंट्स, जे.बी.एम., मिंडा ग्रुप, इस. के.एच., संकल्प ग्रुप जैसे 8 कंपनी ने 114 युवक युवतियों का साक्षात्कार करतेे हुए 63 फायनल साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। इस कार्यक्रम में भगवान दास जिला प्रबंधक तथा समस्त स्टाफ आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनुपपुर, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन आईसेक्ट प्रधान मंत्री कौशल केंद्र अनूपपुर के सेंटर मैनेजर व जिला प्रबंधक भगवान दास ने किया।