राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन
रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। शासकीय महाविद्यालय राजनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन 2 मार्च से 8 मार्च तक किया गया। जिसका समापन सामुदायिक भवन न्यू राजनगर में किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे डिवीजन भोपाल के सदस्य गजेंद्र सिंह सिकरवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य संतोषी मंडल अध्यक्ष राजनगर राजेश कलसा सतीश द्विवेदी एवं कमलेश चतुर्वेदी तथा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.माया पारस उपस्थित रहे। शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया। उक्त शिविर तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया था जहां पर महाविद्यालय की प्राचार्य माया पारस एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 7 दिनों के शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, टीकाकरण, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं रैली रैली निकालकर लोगों को जागरूक करना आदि विषय पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि बच्चियों द्वारा किया गया प्रयास काफी सराहनीय है और मैं आशा करता हूं कि आगे भी चल कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रकार के आयोजन कर देश, समाज एवं गांव के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे एवं लोगों को सामाजिक कुरीतियों से दूर करने तथा समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर माया पारस ने कहा कि हमारा महाविद्यालय अभी नया है जिससे महाविद्यालय में कई समस्याएं भी हैं, लेकिन क्षेत्र के लोगों का महाविद्यालय को सहयोग मिलता रहा तो मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं और मेरा पूरा स्टाफ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के भविष्य गढ़ने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगा जिससे छात्र-छात्राएं नगर क्षेत्र को गौरव नित कर सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक राय सिंह सोलंकी,हीरा सिंह गौड़, गीता सिंह, डॉक्टर लता सिंह, रतुन सेन सहित महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।