अनूपपुर

कुपोषण को दूर करने हेतु अधिकारी गंभीरता से काम करें-कलेक्टर

अनूपपुर। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने महिला एवं बाल विकास विभाग और लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे जिले में कुपोषण की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर कुपोषण को दूर करने के लिए गंभीरता से काम करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ये निर्देष आज यहां समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में संवेदना अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराना सुनिष्चित करें और उनका प्रोटोकाल के अनुसार इलाज कराना सुनिष्चित किया जाए। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभांवित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। आपने ऐसे परिवारों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाने की अधिकारियों को हिदायत दी। कलेक्टर ने कुपोषण को दूर करने के लिए मैदानी अमले को सक्रिय करने और इस दिषा में किए जा रहे कार्यों की गहराई से समीक्षा करने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देष दिए। आपने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देष दिए कि वे जब भी भ्रमण पर जाएं, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बात कर पूछें कि कितनी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन हुआ है और कितनी गर्भवती महिलाओं की जांच हुई है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में उन्हें पोषण आहार दिया जा रहा है अथवा नहीं। आपने मातृ मृत्यु दर और षिषु मृत्यु दर की जानकारी लेने और उसके कारण पता करने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर ने व्हीएचएसएनडी का आयोजन करने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस अभियान की नियमित मानीटरिंग करें और यह पता करें कि अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है या नहीं। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत कर इनका जल्द निराकरण कराने के अधिकारियों को निर्देष दिए। आपने कहा कि इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाए। आपने जीवन ज्योति योजना के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण कराने के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देष दिए। आपने बैंकों में लंबित हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों का जल्द निस्तारण कराने के भी लीड बैंक प्रबंधक को निर्देष दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देष दिए।

Related Articles

Back to top button