
यंग स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव में
अनूपपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का अब आखिरी पड़ाव आ गया है। पिछले एक माह से जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा था। जिसके सभी लीग मैच सम्पन्न हो चुके है अब क्र्वाटर फाइनल और इसके बाद सेमीफाइनल के मैच खेले जा रहे है। इस खेल के मुख्य आयोजन कर्ता बच्चा यादव ने बताया कि 6 फरवरी 2020 से क्र्वाटर फाइनल मैच खेला जा रहा है। गुरूवार को खेले गये पहले क्र्वाटर फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सिंह व आदर्श दुबे एवं उनके साथ उनके साथी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। खेले गये इस मैच में गुरूवार को दो मैच खेले गये, जिसमें मझौली व शहडोल विजयी हुए। आयोजन कार्यकर्ता बच्चा यादव ने बताया कि अब प्रतिदिन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में यह सभी मैच खेले जायेगें और प्रतिदिन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेताओं का आगमन होगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों से अनुरोध है कि इस मैच का आनंद लेने के लिए अधिक-अधिक संख्या में उपस्थित होवे।