मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने की कार्यवाही
रिपोर्टर@मनोज सिंह

राजनगर काॅलरी। वैश्विक महामारी के कारण मध्यप्रदेश शासन का सख्त आदेश है कि जो भी दुकानदार दुकान खोल रहे हैं उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क लगाकर ही दुकान खोलना है, लेकिन लगातार राजनगर थाना क्षेत्र में ऐसा देखने को मिल रहा था कि कुछ दुकानदारों को छोड़कर अधिकांश दुकानदार नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, आज इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में रामनगर थाना प्रभारी बीएन प्रजापति,एएसआई पुष्पराज सिंह ,प्रधान आरक्षक विपिन राय, आरक्षक रिंकू गोले ने 21 दुकानदारों पर धारा 71 मध्य प्रदेश लोकस्वास्थ्य अधिनियम के तहत प्रत्येक दुकान पर 100-100 रुपए जुर्माना रसीद काटा गया तथा एक मोटरसाइकिल सवार को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण 500 का जुर्माना किया गया, कुल 2600 रुपए का चालान आज काटा गया ,साथ ही थाना प्रभारी ने नगर के सभी नागरिकों /दुकानदारों से आह्वान किया है कि दुकानदार के साथ-साथ सभी आम जनता भी मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही घर से बाहर बहुत जरूरी काम होने पर ही निकले अन्यथा उनके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।