अनूपपुर

वाॅलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रथम एवं द्वितीय विजेताओ को किये गये पुरस्कृत

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह
राजनगर। स्व. शैलेश मेहता स्मृति विधानसभा स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाबू लाइन ग्राउंड राजनगर में खेला गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति उपस्थित है। वही विशेष अतिथि के रूप में श्रमिक नेता असरार अहमद सिद्धकी जेपी श्रीवास्तव विधानसभा महासचिव विकास यादव सहायक उपनिरीक्षक स्वराज सिंह उपस्थित रहे। जिन्होंने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की। जहां जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला पीएससी क्लब एवं बाबूलाल के मध्य खेला गया। जिसमें बाबूलाल की टीम ने जीत हासिल की। वही सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला सेक्टर सी एवं लहसुई कोतमा के मध्य खेला गया जहां तीन सेट के मुकाबले में सेक्टर सी ने दो सेट जीत कर फाइनल मुकाबला में विजय प्राप्ति जिसके पश्चात अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में दोनों वर्ग के टीमों को प्रथम एवं द्वितीय की ट्रॉफी प्रदान की। वही तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली न्यू राजनगर टीम को भी ट्रॉफी प्रदान की गई साथ में सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, मोती लाल विश्वकर्मा, सरल सेन गुप्ता, सपन चैधरी, रावेन्द्र द्विवेदी, लाल यादव, लवली शर्मा, हर्षित मणि तिवारी, अमित सेनगुप्ता, सुनील जैन,जोगेंद्र सिंह सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे और ऊपर उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमित सेन गुप्ता, हरजीत मणि तिवारी, जितेंद्र सहित कमेटी के लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button