
राजनगर। राजनगर क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों में अपनी पहचान रखने वाले कांग्रेसी नेता डॉ. अशोक जेठानी को कांग्रेस के जिला महामंत्री जय प्रकाश श्रीवास्तव की अनुशंसा पर ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर दुबे (पुल्लु) की सहमति से कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा डॉक्टर अशोक जेठानी को राजनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है, इनके इस नियुक्ति से इनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। वहीं इन्हें गिरिजेश श्रीवास्तव, रामनारायण सिंह, जगदीश पटेल, अजय सिंह, सुनील गुप्ता, राहुल सिंह परिहार, नबी रसूल, रामाधार गौतम, हीरामन केवट, राम इच्छा पांडे, ओम दत्त केवट आगे न लाल सिंह संजय श्रीवास्तव ललन सिंह, दीपक मेहरा, नरोत्तम अहिरवार, संतोष चंद्र, चंद्रभान मिश्रा, राघवेंद्र द्विवेदी, रमेश जायसवाल, आकाश गुप्ता, विपिन दुबे, सागर रोहतिया, मकसूद आलम, शहीद अंसारी सहित राजनगर कोयलांचल सहित ग्रामीण अंचल के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है।