अनूपपुर

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में मनाया गया स्थापना दिवस

छात्र-छात्राओं को प्रषिक्षण संबंधित दी जानकारियां

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनूपपुर में स्वरोजगार स्थापना व जागरूकता का अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके शुभारंभ जोनल हेड राजेश शुक्ला एवं अमृत निगम रीजनल मैनेजर शहडोल एवं भगवान दास सेन्टर मैनेजर एवं जिला प्रबंधक रोजगार एवं उद्योग कार्यालय अनूपपुर के द्वारा दीप प्रजवलित एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर माननिये भगवान दास के द्वारा आईसेक्ट के हर एक काम को बेहतर तौर से साझा किया गया, जैसा कि आईसेक्ट ऑनलाइन सर्विस,ब्रेनी बेयर प्री स्कूल,मल्टी सर्विस सेन्टर, तथा आईसेक्ट के विभिन्न विश्वविद्यालयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही स्वरोजगार में विभिन्न प्रकार के लोन तथा उसके संबंधित सभी दस्तावेजो के बारे में चर्चा की गई। जिसमे की हर एक कैंडिडेट के साथ जोनल हेड राजेश शुक्ला ने हर पहलू में बात की साथ ही कौशल विकास योजना की जानकारी विस्तार से दिया गया।  कार्यक्रम में 15 मल्टी सर्विस सेन्टर तथा 3 आईसेक्ट अकादमी सेन्टर खोले गए। मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला के द्वारा छात्र-छात्राओ व प्रशिक्षार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि आईसेक्ट प्रशिक्षित बेरोजगारो को रोजगार और स्वरोजगार जो उपलब्ध कराया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार पयासी तथा समस्त स्टाफ आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनुपपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन आईसेक्ट प्रधान मंत्री कौशल केंद्र अनूपपुर के सेंटर मैनेजर भगवानदास ने किया।

Related Articles

Back to top button
Close