सेहत सखियों का प्रशिक्षण स्वास्थ्य के क्षेत्र में लायेगा जागरूकता- सरोधन सिंह
समाज में जागरूकता लाने में सेहत सखियों का महत्वपूर्ण योगदान-मंजूषा शर्मा

अनूपपुर। जिले के कोतमा एवं अनूपपुर विकासखण्ड में स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी संस्था सृजन द्वारा सेहत सखियों एवं आशा सहयोगियों हेतु सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन का 04 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 02 मार्च से 05 मार्च 2020 तक होटल आस्था के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 बैचों में संचालित कर 50 प्रतिभागियों को विकासखण्ड समन्वयक एवं एम.जी.सी.ए. सदस्य द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिये किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी जा रही है। मातृत्व स्वास्थ्य के अंतर्गत गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्त समस्यों एवं जटिलता के बारे में जानकारी दी गई है। संस्थागत प्रसव, स्तनपान, टीकाकरण के महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों से रोल प्ले एवं ग्रुप चर्चा कराई जाती है।
सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन क्रार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण समारोह के समापन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने अपने संबोधन में सभी सेहत सखियों एवं आशा सहयोगनियों को स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ-साथ शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना विशेषकर महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं ग्रामीण आजीविकास परियोजना से संबधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार की बात कही। उन्होने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कमी लाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण की सार्थकता पर बात करते हुए कहा कि हमें अपने आस पास की महिलाओं को जागरूक करना होगा जिसमें आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.डी. सोनवानी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर आपके माध्यम से सही समय पर सवास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही हमारा दायित्व है। आप सभी प्रशिक्षणार्थी अपने कर्तव्यों का उचित निर्वहन कर जिले के स्वास्थ्य सूचकांकों को बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगें। प्रशिक्षण समारोह में महिला सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा एवं ग्रामीण आजीविका परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने भी अपने अपने विभागों की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि समाज में जागरूकता लाने में सेहत सखियों का महत्वपूर्ण योजदान प्राप्त होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कम्युनिटी मोबालाईजर निश्चय चतुर्वेदी, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, एकजुट संस्था के शशिकांत श्रीावस्तव, सृजन संस्था के टीम लीडर आशीष त्रिपाठी, बीसीएम कोमल सिंह मार्को उपस्थित रहे। समापन समारोह में सभी सेहत सखियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किये गये। जिला समन्वयक संजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि पीएलए कार्यक्रम के अंतर्गत आशा सहयोगनी के माध्यम से सेहत सखियों का प्रशिक्षण ग्रामीण स्तर पर मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।