
राजनगर। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल बुढ़ार के प्रबंधन द्वारा राजनगर के एचएमएस सभागार में शिक्षा समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर क्षेत्र के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। जहां पर डीएवी प्रबंधन द्वारा डीएवी विद्यालय के विशेषताएं लाभ तथा छात्र&छात्राओं एवं अभिभावकों को अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई
इस अवसर पर एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष असरार अहमद सिद्धकी डीएवी पब्लिक स्कूल बुढार के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव, शिक्षक परमानंद शर्मा, अरविंद खर, रंजीत यादव एवं अभिभावकों में चंद्रिका वर्मा अभिषेक सोनी राजेश सोनी सुरेंद्र शर्मा सुमिता शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।