Breaking News

संतोष चौरसिया

*करोना वायरस को देखते हुए पसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल डॉक्टर पदस्थ किया जाए =अशोक त्रिपाठी*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निवासी भालूमाडा अशोक त्रिपाठी ने जिला स्वास्थ विभाग से मांग किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द भालूमाडा़ में आज कल लटका हुआ ताला जिम्मेदार मौन हैं

लगभग 15 महीनों की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित कोई न रह सके कुछ माह पहले ही लाखों करोडो रूपये खर्च कर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भालूमाडा़ पसान का निर्माण कार्य कराया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द का उद्घाटन तो किया गया था किन्तु आज कल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द भालूमाडा़ मे ना डाक्टार एंव नर्सो का पता है, ताला लटका हुआ नजर आ रहा जो चिता का विषय हैं ।आज देश में कोरोना वायरस पर कोहराम मंचा रखा है ,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उदासीनता के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द भालूमाडा़ में ताला लटका हुआ नजर आ रहा है मरीजों को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की नियुक्ति तत्काल कराई जानी चाहिए जिला प्रशान से श्री त्रिपाठी ने कहां की अन्य सुविधा तो दूर की बात है प्राथमिक उपचार तक यहां पर नहीं हो रहा है जो चिंता का विषय है उन्होंने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल यहां पर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button