अनूपपुर

सामान ले जाने वाले वाहनो में कोई रोक नहीं-कलेक्टर

कविता के माध्यम से किया जा रहा जागरूक, कचरा वाहन के माध्‍यम से घर-घर दिया जा रहा संदेश

कोरोना वायरस संक्रमण से डरें नहीं सावधान रहें सुरक्षित रहें

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा


अनूपपुर। जिला मुख्यालय में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार पुनः बैठक की। जिसमें श्री ठाकुर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को समझाईश दी। जिसमें कोरोना वायरस के सामान्य रूप से दो तरह के व्यक्तियों को जांच होनी चाहिए जो ऐसे सभी व्यक्ति जो 1 जनवरी के बाद बाहर से आए हैं ’होम क्वॉरंटीन’ हेतु किए निर्देषित जाये एवं जाएँगे निर्देशित। ऐसे व्यक्ति जो बाहर नहीं गए हैं पर उनमें सर्दी खाँसी बुखार आदि के लक्षण हैं उन्हें भी होम क्वॉरंटीन रहने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
विशेष केस पर रखी जायेगी नजर
एक बार पुनः अपील है कि जो व्यक्ति 1 जनवरी के बाद बाहर से आएँ हैं वो अगले 2 सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहें और किसी अन्य व्यक्ति यहाँ तक की अपने परिवार जनो को भी नही छुएँ। स्वास्थ्य दल द्वारा निम्न बिंदुओं की जाँच की जाएगी। जिसमें सर्दी, खाँसी,बुखार, साँस तो नहीं फूल रही, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, जाँच के आधार पर रिस्क असेस्मेंट कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को सभी नागरिक सहर्ष सहयोग प्रदान करें।
समान वाहन गाड़ियों का न रोका जाये
समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खाद्य सामग्री की सप्लाई करने वाली गाड़ियों पर कोई रोक नहीं है। दुकानों तक सब्जी राशन इत्यादि पहुंचाने वाली गाड़ियों ट्रक, पिकउप इत्यादि को नहीं रोका जाएगा।
कोरोना को हारने में हो आपकी समझदारी
आपकी समझदारी एवं सावधानी कोरोना को हराने की दिशा में सशक्त कदम होगी। जागरूक रहें, जागरूक करें। सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि जनहित में उक्त निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। किसी भी मनुष्य को नही छूना है चाहे वह परिवार जन ही क्यूँ न हो। सभी की सुरक्षा के लिए यह अहम है। इसके साथ ही नागरिकों से यह भी अपेक्षित है कि सामान्य रूप से भी एक दूसरे को छूने से परहेज करें। बातें भी कम से कम 1 मीटर की दूरी में रहकर करें। इस अनुशासन का घर में भी पालन करें।
समासेवियों करे सहयोग प्रदान
जिला प्रशासन कोरोना वायरस रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ऐसे युवाओं समाजसेवियों का सहयोग चाहता है जिससे सोशियल डिस्टेशिंग व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा सके। यह व्यवस्था अनूपपुर जिले के समस्त नगरीय निकायों हेतु प्रारम्भ की जाएगी तथा हर वार्ड के लिए वहाँ की जनसंख्यानुसार कोरोना नियंत्रण वालंटियर्स को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इच्छुक युवा सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से सम्पर्क कर सकते हैं। अनूपपुर एवं जैतहरी हेतु अनुविभागीय कार्यालय राजस्व अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी (9177229 97278), कोतमा हेतु अनुविभागीय कार्यालय राजस्व कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा (़91 70676 65426) से सम्पर्क करे।
कविता के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
कोरोना एक विश्वव्यापी गंभीर समस्या है। भारत को बचाए रखना देश के सामने बडी चुनौती है। भारतीय नागरिक सरकार के निर्देशों का शत् प्रतिशत् पालन करके ,प्रशासन को सहयोग करके स्वयं की एवं सभी की जान बचा सकते हैं। प्रशासन की अपील के बाद भी लोग घरों से निकलना बन्द नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिये यह कविता तथा इसके माध्यम से सुश्री अनन्या, श्रेष्ठा, व्यंकटेश तथा शौर्य ने ‘कोरोना आएगी,जाल बिछाएगी‘ कविता बाल सुलभ अभिनय कर लोगों को सचेत करने की कोशिश की है।
इंडियन रेलवे ने बढ़ाया लॉक डाउन
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रेलवे ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है कि उसकी मेल,एक्सप्रेस तथा पैसेंजर सेवाएं अब 14 अप्रैल तक बंद रहेगी। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद रेलवे का यह कदम सामने आया है, अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि देशभर में मालगाड़ी की सेवा बरकरार रहेगी। जो यात्रियां 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक मालगाड़ी छोड़कर सभी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया था. इस निलंबन में सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी शामिल हैं.इस बीच, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने लोगों से कहा है कि वे ट्रेनों की ऑनलाइन बुक की गई टिकटों को रद्द न करें और उन्हें खुद ही पूरा पैसा मिल जाएगा। कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से सभी यात्री सेवाओं को निलंबित करने के लिए बाध्य होने के बावजूद वह देश में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है. रेलवे ने बताया कि 23 मार्च को अनाज, नमक, खाद्य तेल, चीनी, दूध, फल और सब्जियां, प्याज, कोयला और पेट्रोलियम उत्पादों के 474 रैक तैयार किए गए।
कचरा वाहन के माध्यम से दी जा रही जानकारी
कलेक्टर के दिषा-निर्देषन में अनूपपुर के नगर पालिका अधिकारी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए कचरा वाहनो के माध्यम से घर-घर तक कोरोना वायरस का संदेष पहुॅंचाया जा रहा है जिससे नगर के नागरिको को लाकडाउन पालन करते हुए घर के अंदर ही रहने का अपील कर रहे है।
उचित मूल्य में बिक्री करे सब्जी
जिला कलेक्टर एवं अनूपपुर एसडीएम ने सब्जी व्यापारियों से आग्रह है कि इस आपात स्थिति में सब्जी का विक्रय 12 से 2 बजे तक ही करे, एवं अपने आसपास के दुकानों में भीड़ लगाने का कोषिष न करते हुए उचित मूल्य पर सब्जी का विक्रय करे। जिससे इस आपात स्थिति का साधारणतया रूप से निदान हो सके।

Related Articles

Back to top button