लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही
पत्रकार मनोज सिंह
राजनगर अनूपपुर
96915 27027
रामनगर lकोरोना वायरस की लगातार बढ़ने के कारण अनूपपुर जिले सहित पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है साथ ही पुलिस लगातार आवाज लगा रही हैकि बिना वजह लोग घर के बाहर ना निकले साथ ही कुछ आवश्यक कार्य के लिए दोपहर में समय दिया गया है इसके बाद भी कई लोग हैं जो सबकी बातें को अनसुना करते हुए बेवजह रोड पर गाड़ी से घूम रहे हैं अभी बीते दिनों रामनगर थाना में नायब तहसीलदार एवं एसडीओपी कोतमा के नेतृत्व में नगर के कई सम्मानित लोगों के साथ आवश्यक बैठक हुआ था जिसमें सभी लोगों ने कहा कि लॉक डाउन का पालन कड़ाई से करवाया जाए इसी क्रम में आज राजनगर भगत सिंह चौक पर शाम को पुलिस ने नाकाबंदी किया और पौराधार निवासीmp 18s2123 स्कूटी के मालिक और राजनगर निवासी सीजी 16cl4456 मोटरसाइकिल के मालिक को बिना वजह 144 का उल्लंघन करने के कारण धारा 188 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर मोटरसाइकल और स्कूटी को जप्त किया वहीं रामनगर थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति ने सभी लोगों से आग्रह किए हैं बिना कोई ठोस कारण के सड़कों पर न निकले नहीं तो पुलिस कार्रवाई करेगी सभी जनता जनार्दन लॉक डाउन का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें