निराश्रितों की समस्या सुलझाने एसडीएम और समाजसेवी पहुंचे बस्तियों में
निराश्रितों की समस्या सुलझाने एसडीएम और समाजसेवी पहुंचे बस्तियों में

निराश्रितों की समस्या सुलझाने एसडीएम और समाजसेवी पहुंचे बस्तियों में
निजामुद्दीन अली
अनूपपुर कोरोना भारत के संकट के 14 में दिन अनूपपुर अनुविभाग अंतर्गत कोयलांचल के अमलाई ,संजय नगर, देवहरा,बरगवां आदि क्षेत्रों में निराश्रितों और दिहाडी मजदूरों के पेट भरने की समस्या का निदान कर रही स्थानीय युवाओं की टोली को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कमलेश पुरी गुरुवार की दोपहर इस दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में कुछ ग्रामीणों द्वारा भोजन उपलब्ध न होने की शिकायत की गई थी गुरुवार की दोपहर एसडीएम कमलेश पुरी के साथ चचाई थाना प्रभारी प्रिया सिंह गहरवार अमलाई कालरी दुर्गा मंदिर क्षेत्र में बीते 14 दिनों से युवा समाजसेवी द्वारा बनाए जा रहे भोजन और क्षेत्र के निराश्रितों के अलावा यहां से गुजर रहे पलायन कर रहे मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है शनिवार गुरुवार की दोपहर पहुंचे
एसडीएम के साथ थाना प्रभारी और स्थानीय कुछ युवा साथ में थे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन परिवारों से संपर्क किया गया जिन्हें काम न मिलने के कारण भोजन आदि की समस्या उत्पन्न हो रही थी एसडीएम के निर्देश पर स्थानीय समाजसेवी युवाओं ने उन ग्रामीणों के परिवारों को चिन्हित किया और तत्कालीन भोजन आदि उपलब्ध कराया गया बसंतपुर, शनिचरी बाजार, मैगजीन दफाई क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान वहां के लोगों ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के ऊपर फूलों की वर्षा की ग्रामीणों ने कहा कि कोरोनावायरस की परवाह किए बिना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्र के युवा जो कार्य कर रहे हैं वह अनुकरणीय है
पवन कुमार चीनी , अशोक कुमार जेठानी(लकी), अमरजीत सिंह ,संजू मोबाइल, रवि कुमार विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, चंदन राय, आकाश पासवान, राहुल सिंह, मयंक सिंह, लालू, मनीष तिवारी, अंकित पांडे, मनीष चौहान, शौर्य, अरविंद, रफीक अहमद