उपार्जन केंद्र भिलोनी में ढकने की व्यवस्था नहीं बारिश में लाखों के धान शड़ गये खुले आसमान के नीचे

पामगढ़ ग्राम पंचायत भीलौनी उपार्जन केंद्र में खुले आसमान के नीचे लाखों के धान पड़े हुए हैं जोकि कुछ दिनों पहले हुए बारिश में हजारों बोरियां धान सड़ चुके हैं तो कुछ में जड़े आनी चालू हो गई खुले आसमान में धान पड़ा है जिसकी वजह से धान सूख रहा है और उसकी वजन भी कम हो रहा है जिसके कारण आवक में आ रहे किसानों के धान को 2 किलो अतिरिक्त वजन तोल कर लिया जा रहा है जिससे आम किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ना ही सेट की व्यवस्था है और ना ही उसे ढकने की व्यवस्था है इस तरह का मामला हर साल देखने को मिलता है उपार्जन केंद्र के प्रबंधक जानबूझकर इस तरह का कार्य करते हैं जिसकी वजह से सरकार को काफी नुकसान उठानी पड़ती है आज हमने उस जगह की ग्राउंड रिपोर्टिंग की तो हमें यह पता चला की भले ही शेड ना हो धान को ढकने के लिए लेकिन खुद की खाने पीने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है जहां पर रात का ज़ायका बदलने के लिए मछलियां बन रही थी।
इस तरह के कृत्य से उपार्जन केंद्र के प्रबंधक प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर इस तरह का कार्य को अंजाम दे रहे हैं समय रहते अगर इन पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह अपनी मंसूबों में कामयाब होते रहेंगे