लॉक-डाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते 04 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही
रिपोर्टर@मनोज सिंह

राजनगर। थाना रामनगर में कोविड-419 की रोकथाम हेतु चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन एवं जिला दण्डाधिकारी जिला अनूपपुर द्वारा धारा 144 सीआरपीसी आदेश लगा होने के दौरान 16 अप्रैल 2020 को लॉकडाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी गनपत लाल देवांगन पिता श्यामलाल देवांगन उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रं 03 बाजार दफाई राजनगर जो भगत चैक राजनगर पर मो.सा.क्र. एमपी 65 एमडी 4934 से, मोह. हलीम कुरैशी पिता मो. हमीद उम्र 29 वर्ष निवासी चर्च के पास राजनगर जो काली मंदिर तिराहा राजनगर पर मो.सा. क्रमांक एमपी 65 एमबी 8501, दीपक कुमार चंद्रवंशी पिता राजेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी सीआरओ राजनगर जो जोडा तालाब के पास राजनगर पर मो.सा.क्रं सीजी 16 सीई 2063, सीवेन्द्र सिंह पिता पंजाब सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी नव ज्योति स्कूल के पास सीआरओ राजनगर जो काली मंदिर के पास राजनगर पर मो.सा.क्रं सीजी 16 जेडई 2481 से बिना किसी वैध कारण के घूमते पाये जाने पर धारा 188 ताहि. एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51बी के तहत कार्यवाही की जाकर मो.सा.जप्त कर गिरफ्तारी की गई है। इस प्रकार आज दिनांक को कुल 04 व्यक्तियों के विरूद्ध लॉकडाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते पाये जाने पर धारा 188 ताहि. एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51बी के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर के आदेश के पालन में एवं पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रामनगर उप निरी. बी.एन. प्रजापति, सउनि वेदप्रकाश चंदेल, सउनि रामभुवन शर्मा, सउनि पुष्पराज सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।