
राजनगर। राजनगर के निवासी प्रवीण पांडे ने अपनी पुत्री ओमिका पांडे उर्फ किट्टू का जन्म दिवस अलग अंदाज में मजदूर एवं गरीब लोगों के साथ मनाया। वही समस्त मजदूरों को अपनी पुत्री के जन्म दिवस पर कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए उपहार स्वरूप कंबल एवं मिष्ठान वितरण किया। जिससे पाकर गरीब महिलाएं के लोग काफी प्रसन्न हुई और पांडेय परिवार भी काफी खुश नजर दिखे। प्रवीण पांडे पूर्व में मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए थे और अब वर्तमान में अपना निजी कार्य करते हुए जीवनयापन कर रहे हैं उनकी पत्नी विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल न्यू राजनगर में शिक्षिका है तो पुत्री ओमीका पांडे रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ कपिलधारा की छात्रा हैं पांडे के इस सोच एवं सामाजिक कदम से अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे तो इनके शुभचिंतकों ने इनके इस अच्छी कार्य के लिए बधाई प्रेषित की है एवं पुत्रियां पांडे परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना किये।