अनूपपुर

पानी की किल्लत का सामना कर रहें पुनर्वास ग्राम डोला के नागरिक

पानी की किल्लत का सामना कर रहें पुनर्वास ग्राम डोला के नागरिक

*पानी की किल्लत का सामना कर रहें पुनर्वास ग्राम डोला के नागरिक*
बी .एल.सिंह की रिपोर्ट
रामनगर कालरी — एक और जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसे बीमारी से ग्रसित है जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है, साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी आम जनमानस से आग्रह किया है लेकिन वही उसके विपरीत अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोला जहाँ की जनता विगत 1 माह से पानी के लिए तरस रही है जिससे समूचे ग्राम पंचायत के लोग इधर
उधर पानी के लिए भटकते देखे जाते हैं कई समाजसेवी द्वारा अपने बोर के माध्यम से सुबह शाम पानी वितरण किया जाता है परंतु पानी की उपलब्धता से अधिक डिमांड होने की वजह से यह पूर्ति कर पाना संभव नहीं हो रहा है लेकिन कालरी प्रबंधक को कई बार डोला क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराने के बावजूद भी पानी की समस्या के लिए कोई भी निदान कालरी द्वारा नहीं किया जा रहा है, ज्ञात हो कि जिन बस्तियों में पानी की किल्लत हो रही है इनमें से अधिकांश बस्तियां एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत संचालित राजनगर खुली खदान परियोजना की पुनर्वास बस्तियां हैं यानी इन पुनर्वास ग्रामों में चिकित्सा स्वास्थ्य जल और मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना एसईसीएल प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी है फिर भी एसईसीएल अपने दायित्वों से पीछे हटता दिखाई पड़ रहा है

*डोला में लगातार 20 वर्षों से चल रहे बड़े टैंकर को सर्वेआफ बता कर प्रबंधक ने किया बंद*

वही आज लगभग 20 वर्ष से कालरी द्वारा चलाए गए पानी टैंकर को कालरी प्रबंधक द्वारा सर्वेआफ़ करके बंद कर दिया गया व उसके विपरीत किसी भी प्रकार की पानी की सुविधा डोला क्षेत्र में मुहैया नहीं कराई गई जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश है।
कई बार जनप्रतिनिधि द्वारा भी आवाज उठाया गया लेकिन किसी भी प्रकार की सुनवाई नही की जा रही है लगातार हो रही क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए विधायक सुनील सराफ द्वारा ग्राम पंचायत डोला का 3 माह पहले दौरा किया गया था जहाँ उन्होंने सख्त आदेश दिए थे कि क्षेत्र की जनता को पानी की कमी नही होने दिया जाएगा यह क्षेत्र पूरी तरह से चारों तरफ से कालरी से घिर चुका है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कालरी प्रबंधक की बनती है कि क्षेत्र के लोगों को भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाए लेकिन वही विधायक जी के आदेशों को ध्वस्त करते हुए कालरी प्रबंधक तानाशाही करने पर उतारू हो चुके हैं।

*गर्मी आते ही प्रबंधक ने लगाया पानी पर रोक*

गर्मी आते ही बढ़ने लगी डोला रामनगर में पीने के पानी की समस्या ग्राम पंचायत डोला में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराई गई जिसे लेकर डोला ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि द्वारा कई बार पूर्व में आमरण अनशन भी किया गया अनशन को समाप्त कराने आये आला अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देकर अनशन को तोड़वाया तो जरूर जाता है लेकिन उसके पश्चात ग्राम वासियों को हो रही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता हैं
इस गर्मी के मौसम में पीने के पानी की भारी समस्याओं का सामना ग्रामीण को करना पड़ रहा है।

*समाजसेवीयो द्वारा किया जाता हैं पानी वितरण*

क्षेत्र में लगातार हो रही पानी की समस्या को देखते हुए समाजसेवी भूपेंद्र सिंह,विनोद यादव, महाबली सिंह, बैजनाथ ,राकेश पांडेय व अन्य कई लोगों द्वारा जिन्होंने अपने घरों में बोर करा रखा है उनके द्वारा सुबह व शाम बस्ती में पानी वितरण के लिए बोर चालू कर पानी वितरण किया जाता हैं जिससे कि उनके मोहल्ले में रह रहे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।

*ठेकेदार व कालरी प्रबंधक के मिलीभगत से परेशान डोला की जनता*

कालरी प्रबंधन द्वारा टेंडर पास तो किया जाता है लेकिन वही टेंडर में पास किए गए टैंकरों की संख्या 6 होने के बावजूद भी यहां पर प्रबंधक व ठेकेदार की मिलीभगत से रोज दो या तीन टैंकर ही संचालित रहते हैं लोगों ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि जब पहले डोला में 2 साल पहले 9 टेंकर चलते थे तो पानी की पूर्ति नही होतीं थीं तो आज 3 टेंकर के चलने से कहाँ से पानी की पूर्ति होगी।

*इस विपदा की घड़ी में भी क्षेत्र के नेताओं ने साधी चुप्पी*

क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को देखते हुए भी हमारे क्षेत्र के नेतागण व अधिकारी नजर अंदाज करके निकल जाते हैं जिसका असर उनको आने वाले चुनाव में देखनों को जरूर मिलेगा
लोगों ने बताया कि अगर जल्द ही पानी का हल नही निकाला गया तो डोला क्षेत्र की जनता सड़को पर उतरने के लिए मजबूर हो सकती हैं जिसके जिम्मेदार कालरी प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारी होगें।

इनका कहना है

आपके द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई है जल्द ही डोला क्षेत्र में पानी की समस्या का निराकरण किया जाएगा.

अमन मिश्रा
एस डी एम कोतमा

इनका कहना है

इस बिपदा की घड़ी में भी प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में पानी वितरण किए जा रहे पानी के टैंकर को बंद करना ठीक नहीं है जी एम से बात कर पानी की ब्यवस्था की जाएगी।

सुनील सराफ
विधायक कोतमा

Related Articles

Back to top button