अनूपपुर

ट्रक से मजदूरों को उतारने की बात बेबुनियाद एवं मनगढ़ंतः आधाराम वैश्य

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। शहडोल के एक दैनिक अखबार में यह समाचार प्रकाशित किया गया है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य द्वारा महामारी के इस समय मानवी संवेदना को दरकिनार करते हुए मजदूरों को ट्रक से उतार दिया गया है जो कि पूर्ण रूप से असत्य एवं अतार्किक होने के साथ-साथ द्वेष भावना से प्रक प्रकाशित किया गया समाचार है समाचार में प्रकाशित किया गया कोई भी तथ्य सही नहीं है उक्त बातें पूर्व जिलाध्यक्ष आधा राम वैश्य ने कही है आधाराम वैश्य ने बताया कि मजदूरों को बुढार के पास श्रीवास्तव चैक के पास जिन मजदूरों को उतारने की बात की जा रही है वह गलत है उन्होंने बताया कि हमारे ट्रक ड्राइवरों के द्वारा हमें दूरभाष पर यह बताया गया कि कुछ लोग तकरीबन 15 मजदूरों  को ट्रक में बैठाकर सतना छोड़ने की बात कह रहे हैं जिस पर हम ने कहा कि किसी भी मजदूर को बैठा कर कहीं नहीं र भेजनाहै क्योंकि पूरे देश में लाक डाउन घोषित किया गया है और इनको ले जाना गैरकानूनी होगा। इसी बीच शहडोल से एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि का फोन आया कि आप इन सभी मजदूरों को ट्रक में बैठा कर सतना तक भिजवा दें जिस पर मेरे द्वारा कहा गया कि इस समय पर शासन का सख्त निर्देश है कि सभी ट्रक मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है एवं ट्रक में 2 प्लस 1 से अधिक व्यक्ति नहीं होना चाहिए इसलिए आप मुझे जिला कलेक्टर से या तो परमिशन दिलवा दे या फिर आप कोई वाहन कर लें जिसका जितना पैसा लगेगा मैं भुगतान करूंगा मुझे वाहन मालिक का खाता नंबर दे दीजिए या अपना खाता नंबर दे दीजिए मैं पैसा ट्रांसफर कर देता हूं और मैंने अपने ड्राइवरों को लाक  डाउन का हवाला  देते हुए किसी भी मजदूर को बैठाकर ना ले जाने की बात कही है ना की किसी को ट्रक से उतारा गया है और मेरे ट्रक ड्राइवर बिना किसी मजदूर के लिए ही अपने गंतव्य को रवाना हो गए जिससे उक्त समाचार पत्र के प्रतिनिधि द्वारा अपना ईगो लेते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है जो सर्वथा गलत है और मैं अपने से बदनामी के लिए शासन एवं कानून का सहारा भी लूंगा।

Related Articles

Back to top button