
अनूपपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत 7 अगस्त को जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसके संबंध में सभी आवष्यक तैयारियां संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। अन्न उत्सव के दिन सभी राषन वितरण दुकानों पर उत्सव का माहौल हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उचित मूल्य दुकानों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, योजना की जानकारी संबंधी बोर्ड आदि लगाकर सुसज्जित करने के साथ ही कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन तथा बारिष को दृष्टिगत रखते हुए आवष्यक व्यवस्था के निर्देष दिए गए हैं।