Breaking News

अधिवक्ता बलराम केवट बने राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री युवा प्रकोष्ट अनूपपुर

अधिवक्ता बलराम केवट बने राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री युवा प्रकोष्ट अनूपपुर

संतोष चौरसिया व प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

अनूपपुर :- कोतमा न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य करने वाले मिलनसार प्रतिभाशाली समाजसेवक बलराम केवट जी निवासी कोतमा कॉलरी को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के चंन्द्र कुमार वलेजा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की एवम जिला अध्य्क्ष शिवकुमार विश्कर्मा के अनुशंसा पर अनूपपुर जिले की महामंत्री युवा प्रकोष्ट अनूपपुर मनोनीत किया गया है और संगठन के द्वारा सौपी गयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का दायित्व दी गई है जो इनके जिला के कमान सभालने से अधिवक्ताओं में नयी उर्जा के साथ समाज को नई दिशा मिलेगी और समाज के लोगों को एक संगठन के माध्यम से नयें मंच का निर्माण कर संगठन को आगे ले जाने की गति प्रदान होगी इनके महामंत्री युवा प्रकोष्ट बनने पर नगर के समाज सेवियो साथ साथ अधिवक्तागण अनिल शर्मा ,प्रतिमा मिश्रा ,रविन्द्र तिवारी ,प्रकाश तिवारी ,त्रिवेणी शंकर तिवारी ,शिवकुमार विश्कर्मा ,,सुरेंद्र विश्कर्मा ,महेश मिश्रा संजीव जायसवाल ,मुकेश तिवारी ,जसवीर अरोरा ,के साथ साथ अन्य लोगों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button