भानु प्रताप साहु बलौदाबाजार। विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को नियंत्रण मे लाने सहित रोकथाम के लिए शासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है । इसी तारतम्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा आमजनता में जनजागरुकता लाने हेतु ईमामी सीमेंट लिमिटेड भी युनिट हेड अनंत कुमार महोबे तथा तकनीकी हेड दिलीप शर्मा के सफल मार्गदर्शन तथा निर्देश में अपना बहूमुल्य योगदान प्रदान कर रही है ।जिसके तहत ईमामी सीमेट द्वारा चार नग मास्क, चार नग साबून तथा सेनेटाईजर मिलाकर एक किट तैयार किया गया है जिसे सहयोगी ग्राम रिसदा, कुकुर्दी तथा ढनढनी के सभी घरों में ग्राम पंचायत के माध्यम से कोरोना से सुरक्षा हेतु वितरित किया गया । इसके अलावा सहयोगी ग्रामों से कोरोना वायरस को नियंत्रण तथा रोकथाम संबंधी आ रहे सुझावों तथा प्रस्तावों पर ईमामी द्वारा त्वरित क्रियान्वयन किया जा रहा है । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं जनजागरुकता हेतु ईमामी सीमेंट द्वारा किए जा रहे प्रयासों को ग्राम पंचायत रिसदा, कुकुर्दी तथा ढनढनी द्वारा सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । ज्ञात हो ईमामी युनिट हेड अनंत कुमार महोबे ने जनचेतना लाने हेतु सुझाव देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिए घर में रहने के साथ साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है । जब तक जरुरी न हो घर से बाहर न निकलें, यदि बहूत जरुरी काम से निकलते हैं तो सुरक्षा के सभी उपायों का अनिवार्य रुप से पालन करें जैसे मास्क, सेनिटायजर ग्लब्स, चश्में आदि का उपयोग करें । इसके अलावा भीडभाड वाली जगहो पर न जाएं तथा दुरी बनाये रखें । उन्होने सभी से इस लाकडाउन के नियमों का पालन करने की भी अपील की है ।