संकट की घड़ी में रक्तदान कर पीड़ित महिला की पत्रकार ने की मदद

अनूपपुर। रक्तदान जीवनदान के नारे को साकार करते हुए अनूपपुर जिले के युवा पत्रकार ने संकट की घड़ी में रक्तदान करके एक पीड़ित महिला की मदद की निश्चित तौर पर ऐसे समय पर डूबते को जहां तिनके के सहारे की जरूरत होती है वही रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाने का पुनीत कार्य करना अपने आप में ही सबसे बड़ा परोपकार होता है युवा पत्रकार ने वैसे तो हमेशा लोगों की मदद के लिए काम किया है लेकिन रक्तदान करके उसने सबसे बड़ा दान का काम किया है जिला चिकित्सालय उपचार के भर्ती महिला लक्ष्मी की हालत नाजुक देखते हुए, डॉक्टरो ने खून की कमी बताई, जिसके बाद उसके पति लखन आनन-फानन में बहुत परेशान हो गया, जब उसे रक्तदाता नही मिले तो उसने स्वयं रात्रि में तत्काल अपना रक्त देकर ईलाज शुरू रखा, जिसके बाद यह बात पत्रकारो तक पहुंची, जहां सुबह विभिन्न ग्रुपो में संदेश भेजकर अपील की, जिसके बाद अनादि टीवी के पत्रकार नियामुद्दीन अली ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर 26वीं बार रक्तदान करते हुए लक्ष्मी व लखन का सहयोग किया। ज्ञात हो कि नियामुद्दीन सुबह अपने पारिवारिक कार्य से कहीं गये हुए थे, जैसे ही सूचना मिली, फोन कर समय मांगा और 3 घंटे बाद जिला चिकित्सालय पहुंच कर रक्तदान किया, इस अनोखी पहल के लिए लोगों ने बधाई भी दी। गौरतलब हो कि नियामुद्दी अली मदद के लिए हमेशा आगे आते रहे है, एवं उनके जीवन में विपप्ति में सभी का साथ देना ही मूल्यवान है, 6 जून को जिला चिकित्सालय में 26वीं बार रक्तदान कर एक बार फिर उन्होने साबित कर दिया कि मानवता ही जीवन है।