Breaking News

प्रमाणित हुआ तितरीपोड़ी ग्राम पंचायत का भ्रष्टाचार*

सीईओ बदरा ने जांच कर जिला पंचायत को भेजी रिपोर्ट*

*प्रमाणित हुआ तितरीपोड़ी ग्राम पंचायत का भ्रष्टाचार*
*सीईओ बदरा ने जांच कर जिला पंचायत को भेजी रिपोर्ट*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत बदरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत की तितरी पोडी में हुए व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच कर सीईओ जनपद पंचायत बदरा अरुण कुमार भारद्वाज ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सरपंच पति चरण सिंह द्वारा ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में स्वयं की ठेकेदारी ठेकेदारों से लाखों रुपए खाते में कमीशन व महिला सरपंच का हस्ताक्षर स्वयं करने संबंधी शिकायत की प्रामाणिकता हो गई है जिसे कार्यवाही हेतु सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर को भेजा गया है जिसकी जानकारी कलेक्टर एसडीएम अनूपपुर व शिकायतकर्ता को सूचित करते हुए किया गया है अब देखना यह है कि भ्रष्टाचारियों पर जिला पंचायत द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है
ग्राम पंचायत में हुए व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत के उपसरपंच राकेश गुप्ता व चंद्रभान सिंह के द्वारा किया गया था जिसमें बाकायदा कमीशन के रूप में सरपंच पति चरण सिंह द्वारा अपने खाते में पैसा लिया गया साथ ही महिला सरपंच का दस्तखत करते हुए वीडियो शिकायत पत्र के साथ संलग्न किया गया जिसमें खाते का डिटेल्स निकलवाने से आरोप प्रमाणित होता है जिसमें कई फर्म शामिल है जांच उपरांत जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज ने पूरे मामले का निष्कर्ष निकालते हुए जो बातें जिला पंचायत को कार्यवाही करने हेतु लिखी गई है उसमें प्रमुख रूप से आरोपी सरपंच पति चरण सिंह ने करंट चेक के माध्यम से केसरी ट्रेडर्स से 3 लाख एवं पटेल ट्रेडर्स से ₹4 लाख 50 हजार अपने बैंक खाते में लिया गया है जो प्रमाणित रुप से सिद्ध है सरपंच पति द्वारा सरपंच के सील से शासकीय दस्तावेजों में हस्ताक्षर किया जाता है जिसका वीडियो क्लिप जारी हुआ है सरपंच पति द्वारा केसरी ट्रेडर्स एवं पटेल ट्रेडर्स से राशि बतौर रिश्वत लिया गया अथवा नहीं शासकीय दस्तावेजों में हस्ताक्षर करते हुए वीडियो क्लिप की सूचना जांच कराते हुए वैधानिक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है साथ ही प्रधान शासकीय समिति ग्राम पंचायत तितरी पोडी़ श्रीमती दुलारी सिंह के विरुद्ध पद का दुरुपयोग किए जाने के मामले में मध्य प्रदेश पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है इस पूरे प्रमाणित भ्रष्टाचार की जानकारी सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज ने जिला पंचायत के अलावा कलेक्टर अनूपपुर एसडीएम अनूपपुर को भी दे दी है अब देखना यह है कि जिला पंचायत क्या उक्त भ्रष्टाचारी सरपंच पति सरपंच व सचिव जो इस पूरे खेल में शामिल हैं क्या उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होती है या फिर सब ढाक के तीन पात ही रह जाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा जनता की निगाहें इस कार्यवाही की ओर अवश्य टिकी हुई है
*इनका कहना है*
अभी मैं कलेक्ट्रेट में आ गया हूं आप इस कार्यवाही के संबंध में नागदेवे साहब से बात कर ले
सरोधन सिंह
सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर

Related Articles

Check Also

Close
Back to top button
Close