अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है रामनगर पुलिस, बाजार से चोर चोरी कर ले गए मोटर साइकिल
रिपोर्टर समर बहादुर सिंह
राजनगर। जिले के अंतिम छोर पर बसा राजनगर कोयलांचल जो कभी शांति प्रिय क्षेत्र के लिए जाना जाता था किंतु वर्तमान में रामनगर पुलिस की निष्क्रियता एवं अपराधियों को मिली छूट के कारण क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं एवं चोरियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं जहां अभी क्षेत्र में कट्टे की नोक पर हुई डकैती की घटना को महज 4 दिन भी नहीं बीते थे कि राजनगर रविवारी बाजार से चोरों ने दिन में ही खड़ी बाइक को पार कर दिया जबकि रविवार बाजार के दिन पुलिस की ड्यूटी भी लगी रहती है बताया जाता है कि रविनगर निवासी गोविंद यादव 7 मार्च को राजनगर बाजार करने आया था जहां वह अपनी मोटर साइकिल पल्सर गाड़ी क्रमांक एमपी 65 एमए 9988 को खड़ा कर बाजार करने चला गया और जब बाजार करके लौटा दो उसी गाड़ी खड़ी नहीं थी जिसे चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी रिपोर्ट रामनगर थाने में दर्ज कराई गई किंतु रामनगर पुलिस द्वारा अभी तक रिपोर्ट दर्ज करने के अलावा आज दिनांक तक कोई भी सार्थक कार्यवाही नहीं कर पाई है बताया जाता है कि क्षेत्र में पहली घटना नहीं है इसके पहले भी मोबाइल दुकान में चोरी, कालरी स्टोर से कबाड़ की चोरी, सीधी दफाई से पाइपलाइन की चोरी और क्षेत्र की विरासत कहीं जाने वाली अनन्या वाटिका से सामानों की चोरी सहित कई घटनाएं क्षेत्र में घट चुकी हैं किन्तु स्थानीय पुलिस किसी भी अपराध को पकड़ने में अभी भी सफलता हासिल नहीं कर पाई है शिवाय रिपोर्ट लिखने के अलावा और स्थानी प्रभारी जांच कर रहा हूं मामले को तत्काल दिखाता हूं कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जिस क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।