अनूपपुर। डाॅ आर. आर. सिंह के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र कार्यकर्ता अनूपपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशनुसार ब्लॉक अनूपपुर के एनवाईवी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने 5 अगस्त 2021 को जैतहरी में स्वच्छता पखवाडा अभियान के लिए घर-घर जाकर जन संपर्क अभियान चलाया। दिनेश विश्वकर्मा ने लोगों को समझाईस देते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाडा अभियान 15 अगस्त तक मनाया जाएगा आप स्वच्छता बनाए रखें तथा अपने आस-पास के परिवेश को साफ-सफाई रखे। जो कूडा करकट है उसे बाहर ना फेंक कर कचरा दान में ही डाले। स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करने के लिए सबसे पहले शुरुआत स्वयं से करें। फिर अपने परिवार से, फिर अपने मोहल्ले से, फिर अपने गांव से शुरुआत कर स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करे। और इसी के बीच एनवाईवी दिनेश विश्वकर्मा ने फलदार वृक्ष रोपे जिसमें उनके युवा साथी अमन विश्वकर्मा, विनय कुमार, अनुज विश्वकर्मा तथा अन्य लोगों ने वृक्षारोपण करने में साथ दिया।