जमुना कोतमा क्षेत्र की 7-8 भूमिगत कोयला खदान पहुंचकर कलेक्टर अनूपपुर ने समझा कैसे होता है कोयले का उत्पादन

अनूपपुर। जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र की 7-8 कोयला खदान पहुंचकर कलेक्टर ने समझा कैसे होता है कोयले का उत्पादन एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की भूमिगत 7-8 बदरा कोयला खदान मे 29 मई 2021 को अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा ने पहुंचकर कालरी प्रबंधन के अधिकारियों से कोयला उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की किस तरह से कोयला खदानों के अंदर से कोयले का उत्खनन कर बाहर निकाला जाता है और किस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है खदान के अंदर मजदूर किस तरह से काम करते हैं कोयला खदान से संबंधित तमाम जानकारियों को समझने का कलेक्टर ने उपस्थित होकर प्रयास किया कोयला खदान के बारे में पूरी जानकारी वहां पर उपस्थित जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई करोना संक्रमण से कालरी कर्मचारियों को सुरक्षित रखते हुए किस तरह से संकट की इस घड़ी में भी कोयला खदाने संचालित की जा रही हैं ऐसी तमाम जानकारियों से कलेक्टर को अवगत कराया गया अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा ने बारीकी से कोयला उत्खनन के बारे में जानकारी ली और खदान के प्रवेश द्वार पर भी जाकर उन्होंने देखा कि किस तरह से कालरी कामगार खदानों के अंदर प्रवेश कर कोयला उत्पादन कर देश के प्रगति में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं कई कालरी कर्मचारियों ने बताया कि भैया आज जिस तरह से कोरोना संक्रमण को लेकर सैनिटाइजर व अन्य चीजें की व्यवस्था की गई थी उस तरह अन्य दिन नहीं होता आज कलेक्टर महोदय को आना था तो इन सब चीजों की व्यवस्था की गई थी नहीं तो अन्य दिनों में व्यवस्थाएं नाम मात्र की रहती हैं जिस और भी ध्यान देने की आवश्यकता है।