अनूपपुर

“बूथ विजय संकल्प अभियान” कार्यक्रम हुआ संपन्न

डूमरकछार/पौराधार। 4 मई से 14 मई तक बीजेपी प्रदेश भर में बूथ विजय संकल्प अभियान चला रही है। बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ पर जागरूक किया जा रहा एवं कई प्रकार की जानकारियां भी दी जा रही हैं। साथ ही बूथ स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है,इसी कडी मे नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्रांतर्गत पौराधार में नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचना मेहता, मण्डल अध्यक्ष राजेश कलशा, गजेंद्र सिंह सिकरवार,अमृत केवट, महेश चौहान के आतिथ्य में बूथ विजय संकल्प अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे श्री चौरसिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व की मंशानुरूप जिले भर के सभी मंडलों के प्रत्येक बूथ पर बूथ विजय संकल्प अभियान चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक दो शक्तिकेन्द्रों को मिलाकर कार्यक्रम आयोजित कर केन्द्र व राज्य सरकार के हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी प्रदाय करना, भाजपा की रीति नीति का प्रचार प्रसार करना है तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाजपा की विचार धारा से जोड़ना है। उक्त अवसर पर कमलेश चतुर्वेदी, जीवन लाल केवट, सभापति रविसिंह, जितेंद्र चौहान, पार्षद राकेश दीवान, चंदा देवी महरा, पार्वती सिंह गोंड, सरिता यादव, रीता पालीवाल, दिव्या मेहता पार्टी कार्यकर्ता कृष्णा पात्रो, डा. योगेश पालीवाल, राजेंद्र महरा, सानू शासमल, महफूज आलम, रवि दाहिया, शिव पूजन चौहान, अशोक वर्मा, जयप्रकाश रवि, रामप्रवेश चौधरी, ओमप्रकाश लल्ला, बबलू चौरसिया, सत्यदेव सिंह, रमेश सिंह,नवलाखन सिंह सहित डूमर कछार नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 मतदान केंद्रों के बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री एवं बीएलए सहित विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठ के मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम को सफलता पूवर्क सम्पन्न एवं संचालन कराने में पार्षद जितेंद्र चौहान एवं रवि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मंडल महामंत्री कमलेश चतुर्वेदी ने किया।

Related Articles

Back to top button